टीएनपी डेस्क: भारत में आधार कार्ड सबसे ज्यादा जरूरी दस्तावेजों में से एक है. भारत में आधार कार्ड एक तरह से पहचान पत्र का काम करता है. नौकरी में या पासपोर्ट बनवाने के लिए आधार कार्ड एक अहम भूमिका निभाता है. आधार कार्ड के होने पर ही हम आसानी से किसी भी सरकारी योजनाओं और अन्य सुविधाओं का लाभ उठा पाते हैं. ऐसे में अगर आधार कार्ड खो जाए या फिर खराब हो जाए तो हमारे कई काम बिगड़ सकते हैं. साथ ही नए आधार कार्ड के लिए आधार केंद्रों के चक्कर भी लगाने पड़ जाते हैं. लेकिन अब ऐसा नहीं है. आधार कार्ड खोने पर अब आप बिना किसी टेंशन के घर बैठे ऑनलाइन ही नया कार्ड (PVC आधार कार्ड) ऑर्डर कर सकते हैं.
दरअसल, आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी की UIDAI अब आधार कार्ड के खोने पर PVC आधार कार्ड की सुविधा दे रही है. जिसे आप घर बैठे ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं. PVC यानी की पॉलिविनाइल क्लोराइड कार्ड पैन कार्ड की तरह एक प्लास्टिक कार्ड होता है. इस कार्ड पर आपके आधार कार्ड की सारी डिटेल्स प्रिन्ट होती है. साथ ही इसे आप अपने पर्स में भी आसानी से रख सकते हैं और यह जल्दी खराब भी नहीं होता. इस कार्ड को बनवाने के लिए आपको मात्र 50 रुपये का पेमेंट करना होगा.
कैसे बनवाएं PVC आधार कार्ड
पेमेंट होने के बाद आपका प्रोसेस पूरा हो जाएगा. जिसके बाद UIDAI आपके सारे डिटेल्स को चेक कर 5 दिन के अंदर ही PVC आधार प्रिंट कर भारतीय डाक को सौंप देगा. जिसके बाद एक हफ्ते के अंदर आपका PVC आधार कार्ड आपके पास होगा. PVC आधार को आप ऑफ़लाइन भी बनवा सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे कि अगर आप इसे ऑफ़लाइन आधार केंद्र में ही जाकर बनवाएं. अन्य स्थानों से नहीं.
4+