टीएनपी डेस्क: आजकल हेल्थ इंश्योरेंस यानी स्वास्थ्य बीमा बहुत ज्यादा जरूरी है. अनचाहे इलाज के खर्चे से बचने के लिए कई लोग हेल्थ इंश्योरेंस लेकर चलते हैं. लेकिन हेल्थ इंश्योरेंस लेना हर किसी के बस की बात नहीं. कई लोगों के पास इतने पैसे नहीं होते कि वे भविष्य के लिए इतने महंगे हेल्थ इंश्योरेंस ले सकें. ऐसे में जो स्वास्थ्य बीमा नहीं ले पाते हैं उनके लिए भारत सरकार है. भारत सरकार द्वारा आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की गई है. जिसके तहत मध्यम व निचले वर्ग को स्वास्थ्य से जुड़े लाभ मिल रहे हैं. इस योजना में लाभार्थी 5 लाख रुपए तक का फ्री इलाज करा सकते हैं.
वहीं, अगर आपने भी आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन दिया है और आप जानना चाहते हैं कि आपका नाम आयुष्मान कार्ड लिस्ट में है या नहीं तो फिर आपके लिए खुशखबरी है. अब आप अपने आधार नंबर से ही अपने आयुष्मान कार्ड की जानकारी ले सकते हैं. आइए जानते हैं इसकी प्रक्रिया.
ऐसे चेक करें आयुष्मान कार्ड की डिटेल्स
जानकारी मिलने पर अगर आपका नाम आयुष्मान कार्ड की लिस्ट में है तो आप आधार केवाईसी (Aadhar KYC) के जरिए आयुष्मान गोल्डन कार्ड (Ayushman Golden Card) के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही अगर आपका आवेदन स्वीकृत हो जाता है तो फिर आप अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड (Ayushman card download) कर सकते हैं.
4+