टीएनपी डेस्क(TNP DESK): आजकल ऑनलाइन शॉपिंग की तरह खाना भी ऑनलाइन ऑर्डर किया जा रहा है. देर रात की फूड क्रैविंग हो या कोई भी मौका बस एक टैप में खाना हमारे घर तक 15 मिनट में पहुंच जाता है. ऐसे में ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म्स भी अपने यूजर्स के लिए समय समय पर डिस्काउंट ऑफर लाते रहते हैं. लेकिन इन ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म्स पर UPI ID डालने से ऑनलाइन पेमेंट भी हो जाते हैं. ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म्स में से एक है Swiggy, जिसके करोड़ों यूजर्स हैं. अपने करोड़ों यूजर्स की सुविधा के लिए Swiggy ने अपनी UPI सर्विस भी लॉन्च कर दी है.
पेमेंट के लिए नहीं पड़ेगी थर्ड पार्टी की जरूरत
कंपनी का दावा है कि, एप्प में इस नए फीचर की मदद से यूजर्स को बेहतर पेमेंट एक्सपीरियंस मिलेगा. Swiggy ने भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) के UPI Pluggin को इंटीग्रेट किया है. जिससे यूजर्स के लिए पेमेंट करना आसान हो जाएगा. यूजर्स को पहले की तरह ऑर्डर का पेमेंट करने के लिए किसी भी थर्ड पार्टी को ओपन नहीं करना होगा. अब यूजर्स डायरेक्ट Swiggy से ही पेमेंट कर सकेंगे. Swiggy की ये नई UPI सर्विस Juspay के Hyper UPI Pluggin की मदद से चलेगी.
अब 10 सेकेंड में पेमेंट कर सकेंगे यूजर्स
Swiggy ने दावा किया है कि, एप्प में इस नए फीचर को शामिल करने से यूजर्स पेमेंट आसानी से कर सकेंगे. साथ ही ट्रांजैक्शन का समय भी काफी कम कर दिया गया है. जहां पहले यूजर्स को 20 से 25 सेकेंड का समय लगता था, अब केवल 5 से 10 सेकेंड में यूजर्स पेमेंट कर सकेंगे.
ऐसे क्टिव करें Swiggy की UPI Service
Swiggy में इस नए फीचर का फायदा उठाने के लिए आपको ऑर्डर करने के बाद Swiggy के पेमेंट पेज पर Swiggy UPI का ऑप्शन चुनना होगा. ऑप्शन चुनने के बाद आपको पहले Swiggy UPI से अपना बैंक अकाउंट लिंक करना होगा. लिंक करने के बाद UPI Pin डाल दें और फिर बिना किसी थर्ड पार्टी के झंझट के आराम से ऑर्डर का पेमेंट करें.
4+