रांची(RANCHI)- गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी को संसद ने निकाले जाने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि अपने विदेशी दौरे पर राहुल गांधी ने अपने बयानों से पूरी दुनिया में भारत की तस्वीर को खराब किया है, भारत की एक गलत तस्वीर पेश हुई है. अब वह समय आ गया है जब संसद की एक विशेष समिति बना कर उनकी सदस्यता को समाप्त किया जाय और उन्हें संसद ने निकाला जाय.
कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में भाषण के बाद हमलावर है भाजपा
यहां हम बता दें कि राहुल गांधी ने हाल ही में कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय से अपना भाषण दिया है, जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है, अपने भाषण में राहुल गांधी ने भारत में लोकतांत्रिक संस्थाओं के क्षरण पर अपनी चिंता प्रकट की है, उन्होंने कहा है कि जब से मोदी सरकार आयी है ये सभी केन्द्रीय संस्थायें एक राजनीति पार्टी की ईकाई के रुप में काम करने लगी है, जबकि इन संस्थाओं का निर्माण भारत में लोकतंत्र की जड़ों को मजबूती प्रदान करने के लिया गया था, हालत यह हो गयी है कि विपक्ष को देश की संसद में लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात को भी रखने का मौक नहीं दिया जा रहा है, केन्द्रीय संस्थाओं का दुरुपयोग कर विपक्ष की आवाज को बंद करने की साजिश रची रखी जा रही है, यह हमारी लोकतंत्र की जीवंतता को बर्बाद कर रहा है.
देश की छवि खराब करने का आरोप
कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय सहित दुनिया के कई देशों में भाषण देने के बाद लौटे राहुल गांधी का भाजपा भरपूर विरोध कर रही है, उसका मानना है कि मोदी सरकार पर हमला के नाम पर राहुल गांधी ने देश की छवि को खराब किया है. इसी कड़ी में अब अपना सुर मिलाते हुए गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने भी राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त करने की मांग की है.
4+