टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : देश में अब लोगों को दवाइयों की कीमत से थोड़ी राहत मिलने वाली है. दवाइयों के दाम इतने महंगे होते है कि लोगों को इसका खर्चा उठाना भारी पड़ जाता है. ऐसे में सरकार की मुहीम के तहत आपको महंगी दवाइयों से छुटकारा मिल जाएगा. देश में 2000 प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र खोले जाएंगे. सरकार के इस नए पहल के तहत देशभर में 2000 जन औषधि केन्द्र खोले जाएंगे. जिसके बाद अब दवाइयाँ 90 प्रतिशत तक सस्ती उपलब्ध कराई जाएंगी. सरकार के मुताबकि देश की सभी सरकारी समितियों में ये औषधि केन्द्र खोले जाएंगे. ताकि जरूरतमंद और किसान वहां से दवाई खऱीदकर अपने स्वास्थ्य का ख्याल रख सकें..
जानिए सरकार का प्लान
देशभर में 2000 प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र खोलने की योजना तैयार की गई है. बीते दिनों हुए बैठक में ये निर्णय लिया गया है. बनाए गए योजना के अनुसार अगस्त तक ही 1000 केन्द्र खोले जाएंगे. वहीं दिसंबर तक 2000 केन्द्र खोल दिये जाएंगे. ऐसे लोग जो महंगाई के वजह से ठीक से इलाज नहीं करवा पाते है उन्हें इस नए योजना के तहत अब उपचार में कोई समस्या नहीं आएगी.
इन लोगों को मिलेगी अनुमति
मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री जन-औषधि केंद्र खोलने के लिए फार्मसिस्ट का डिप्लोमा या डिग्री होना आवश्यक है. वहीं आवेदक के पास न्यूनतम 120 वर्ग फुट की जगह होना जरूरी है. इसके लिए भारतीय नागरिक अपने कस्बे या शहर में 5000 रुपए का आवेदन शुल्क भरकर अप्लाई कर सकता है. इसके बाद सरकारी टीम आपकी दुकान का मुआयना करेगी. जांच के बाद आपको लाइसेंस मिल जाएगा.
90% तक सस्ती दवाएं
सहकारिता मंत्रालय ने कहा, ‘‘इस महत्वपूर्ण फैसले से न केवल पैक्स समितियों की आय और रोजगार अवसरों में बढ़ोतरी होगी बल्कि दवाएं भी लोगों को किफायती दाम पर मुहैया कराई जा सकेंगी.’’साथ ही उन्होने ये भी बताया कि देशभर में अभी तक कुल 9,400 जन औषधि केन्द्र पहले से मौजूद हैं. जिन पर 90% तक सस्ती दवाएं मिल रही हैं. जानकारी के मुताबिक विभिन्न बीमारियों में यूज होने वाली लगभग 1800 प्रकार की दवाएं इन केन्द्रों पर मरीजों को मिल जाएंगी.
4+