टीएनपी स्पोर्ट्स (TNP SPORTS) : टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले सेमीफाइल मैच में साउथ अफ्रिका की टीम ने अपनी जगह पक्की कर ली है. अब आज इंडिया और इंग्लैंड के बीच दूसरा सेमीफाइल मुकाबला होने वाला है. रोहित की अगुआई वाली टीम इंडिया की कोशिश जीत के साथ फाइनल में जगह बनाने की है. क्योंकि भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में लगातार सभी मैचों में अजेय रह कर सेमीफाइल तक पहुंची है. वहीं बात विरोधी टीम इंग्लैंड की करे तो, भले ही सुपर-8 के मुकाबले में इंग्लैंड की टीम का अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा. लेकिन इसके बावजूद भी इंग्लैंड की टीम सेmiफाइल में पहुंच गई है और इस टीम का मुकाबला इस टूर्नामेटं मे अजेय रही टीम इंडिया से होने वाला है. हालांकि, इस मैंच में बारिश पानी फेर सकती है क्योंकि मैच के दौरान बारिश होने की संभाना जताई जा रही है. लेकिन इसके बावजूद भी क्रिकेट एक्सपर्ट और क्रिकेट फैंस आज के होने वाले मैच को लेकर काफी उत्साहित है.
क्या नॉकआउट मैच में हार का सिलसिला तोड़ेगी भारतीय टीम
बता दें कि 2011 के वनटे वर्लडकप के बाद से भारतीय टीम ने कभी भी किसी भी नॉकआउट मुकाबले में जीत दर्ज नहीं की है. हालांकि 2023 में हुए वनडे वर्ल्ड कप के मुकाबले में भारतीय टीम फाइनल तक पहुंच गई थी. लेकिन इस मुकाबले में भी भारतीय टीम को कंगारूओ से हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में सारे फैंन्स यह उम्मिद कर रहे है कि आज के होने वाले मुकाबले में टीम इंडिया बेहतर प्रदर्शन फाइनल में प्रवेश करे.
क्या 2022 के हार का बदला लेगी टीम इंडिया
यहां ध्यान रहे कि पिछली बार जब यह दोनों टीम सेमीफाइनल के मुकाबले में आपने सामने थी तो भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा था. वह साल 2022 था जिसे किसी भी भारतीय फैंस भुला नहीं सकते है. क्योंकि 2022 के टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम के सामने इंग्लैंड की टीम थी. उस मैच में विराट की वह फिफ्टी और हार्दिक की 63 रन की पारी ने बोर्ड पर 168 रन चिप्का दिए थे. लेकिन रनों का पिछा करने उतरी इग्लिश की टीम के बल्लेबाज जोस बटलर की तुफानी 80 रन की पारी और एलेक्स हेल्स की 86 रन के तूफान ने भारतीय टीम को सेमीफाइनल से बाहर कर दिया था. ऐसे में सारे फैंस यह उम्मीद लाए बैठे है कि आज के होने वाले मुकाबले में भारतीय टीम 2022 के हार का बदला जरूर लेगी. हालांकि इग्लैंड की टीम को कमजोर समझना भी भारतीय टीम के लिए गलती हो सकती है. क्योंकि भारतीय टीम भले ही इस पूरे टूर्नामेंट में अच्छी गेदवाजी से हारे हुए मैच को अपनी झोली में डालने में सफल हो पाई है. लेकिन इंग्लैंड के पास ऐसे कई बल्लेबाज और गेंदबाज है जो मैच को कफी भी पलट सकते है.
दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग 11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह.
इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), फिल साल्ट, जॉनी बेयरस्टो, मोईन अली (उपकप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, हैरी ब्रुक, सैम करन/रीस टॉपले, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, क्रिस जॉर्डन, मार्क वुड.
4+