टीएनपी डेस्क ( TNP DESK) : इंस्टाग्राम अब इंटरटेनमेंट का साधन ही नहीं रहा बल्कि आप इस एप के जरिए खाना भी आर्डर कर सकते हैं. ऐप के जरिए आप रील्स बनाकर भेज सकते हैं और अपना मन पसंदीदा खाना भी मंगवा सकते हैं. ट्रेन में यात्रा के दौरान आप ऑर्डर कर 20 मिनट बाद ही अपने बर्थ पर खाना मंगवा सकते हैं. यात्रा के दौरान आपको स्विगी या जोमैटो से खाना मंगवाने की कोई जरूरत नहीं होगी. ऑनलाइन फूड एग्रीगेटर जूप ने इंस्टा से टाइअप किया है जिसके बाद अब इंस्टा से आसानी से फूड ऑर्डर हो जाएगा.
इंस्टाग्राम से ऐसे करें खाना ऑर्डर
Instagram से खाना ऑर्डर करने के लिए सबसे पहले आपको @zoopFood एप पर जाना होगा. इसके बाद डायरेक्ट मैसेज के माध्यम से ऑटोमैटेड चैटबॉट Ziva से जुड़ने के लिए Hi भेजें. फिर चैटबॉट के ऑप्शन में ‘Order Food’ का ऑप्शन सेलेक्ट करें. खाने के ऑर्डर और पुष्टि के लिए Zoop टीम आपसे WhatsApp पर +91-7042062070 पर संपर्क करेगी.
जोमैटो और स्विगी के सामने चुनौती
इंस्टाग्राम एक ऐसा एप है जिसे आज कल के यूथ ज्यादातर इस्तेमाल करते है. बाकी साइट्स के मुताबिक पब्लिक ट्राफिक यहाँ ज्यादा है. जिसके बाद जोमैटो व स्विगी के लिए ये कही न कही चुनौती खड़ा कर सकती है. फूड एग्रीगेटर जूप के आने से दोनों के सामने कुछ परेशानी जरूर आ जाएगी. ऐसे में ये काफी चैलिंजिंग होने वाला है.
150 रेलवे स्टेशनों पर सर्विस शुरू
जूप की इंस्टाग्राम चैटबॉट सर्विस का नाम जीवा है और इसका यूज केवल ट्रेन पैसेंजर खाना ऑर्डर करने के लिए कर सकते हैं. फिलहाल जूप देश में 150 रेलवे स्टेशनों पर अपनी सर्विस शुरू कर रहा है. जूप का टारगेट 250 से ज्यादा स्टेशनों पर अपनी सेवा देना है.
4+