टीएनपी डेस्क(TNP DESK): आज भागदौड़ भरी जिंदगी में हर कुछ पैसा ही है. क्योंकि, बाजारवाद के समय में, यहां हर कुछ की कीमत पैसे से लग रही है. जन्म से लेकर कफन तक में पैसे की ही जरुरत पड़ती है. इंसान जवानी में तो पैसा कमा लेता है, लेकिन बुढ़ापे के नाम सुनते ही डर सताने लगता है. या यूं कहें कि इसकी दहलीज पर पहुंचते-पहुंचते मन छोटा हो जाता है. क्योंकि शरीर उस वक्त उतना चुस्त-दुरुस्त नहीं रहता, हाथ-पैर तक चलना बंद हो जाते हैं. लिहाजा, डर का घर करना लाजमी है . सवाल है कि रिटायरमेंट या बुढ़ापे में कैसे जिंदगी बेहतर गुजरे और हर महीने आपको पैसा मिले. नौकरी पेशा या फिर छोटा-मोटा कारोबार करने वालों के लिए निवेश के तौर पर म्यूचुअल फंड एक अच्छा विकल्प साबित हो रहा है. हालांकि, बाजार जोखिम के चलते बहुत सारे लोग इसमें पैसा लगाने से डरते हैं. लेकिन, जिन लोगों ने बाजार को समझा और इसकी ताकत जानी, वो आज इसकी बदौलत बेशुमार दौलत के भी मालिक है. म्यूचुअल फंड में मासिक, त्रेमासिक और अर्धमासिक या फिर एकमुश्त पैसा निवेश कर लंबे समय में बड़ा पैसा बना है . इसने पिछले दो से ढाई दशक में बढ़िया रिटर्न दिया है. सवाल है कि बुढ़ापे में मासिक पैसा कैसे मिलेंगा ?
पहले अपना फंड बनाएं
अगर एक अच्छे म्यूचुअल फंड में 5000 रुपये का मासिक निवेश करते हैं, तो 12 फीसदी के हिसाब से अगले 23 साल में ये 1 करोड़ का फंड हो जाएगा. अगर यही यह 14 से 15 फीसदी रिटर्न दे तो ये सवा करोड़ रुपए आसानी से हो जा जाएगें. इस दौरान 5 हजार महीने का निवेश 23 साल में कुल निवेश मात्र 13 लाख 80 हजार रुपए होगा. आप सोचिए आपके महज 13 लाख 80 हजार के निवेश से करोड़ों का फंड बन रहा है. अगर इसके बाद आप कोई भी पैसा म्यूचुअल फंड में नहीं डाले, तो भी आपको हर महीने 50 से 60 हजार रुपये ये देगा. इसके साथ ही आपके करोड़ों रुपये का फंड भी समय के साथ बढ़ता जाएगा. यानि, आपके 1 करोड़ रुपए दस साल बाद या पहले 2 करोड़ रुपए हो जाएंगे .
सवाल है कि मंथली पैसा कैसे मिलेगा ?
म्यूच्यूअल फंड मासिक पैसा SWP प्लान के तहत देता है. इसका फुल फॉर्म सिस्टेमेटिक विथड्रॉल प्लान है. इसके जरिए आपको हर महीने पैसा मिलता है. अगर आपका फंड 1 करोड़ है तो आसानी से 50 से 60 हजार महीना आपको मिलेगा. यदि आपका फंड 50 लाख है, तो हर महीने 25 से 30 हजार रुपए SWP के तहत ले सकते हैं. इसकी सबसे खूबसूरत और अच्छी बात ये है कि आपके जमा करोड़ों रुपए मंथली पैसा निकालने के बाद भी बढ़ते हैं. यानि आपके 50 लाख या 1 करोड़ का फंड समय के साथ इजाफा होते रहते हैं. बहुत सारे निवेशक इस बात को नहीं जानते हैं, कि म्यूचुअल फंड के जरिए हम हर महीने, तीन महीने या फिर छह महीने में पैसा अपने निवेश का निकाल सकते हैं . लेकिन, ये बिल्कुल सच है. खैर निवेशकों को जितनी जल्दी हो सके एक अच्छे म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहिए , इसके लिए अपने वित्तीय सलाहकार से मदद लेनी चाहिए . क्योंकि , ये बिल्कुल सच है कि छोटे-छोटे निवेश ही आगे चलकर बड़े बनते हैं.
रिपोर्ट: शिवपूजन सिंह
(बाजार विशेषज्ञ और सदस्य म्यूचुअल फंड एसोसिएशन ऑफ इंडिया)
नोट- म्यूच्यूअल फंड में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है
4+