अब व्हाट्सएप्प पर फोटो डाउनलोड करना पड़ सकता है महंगा, ठगों ने अपनाई नई चाल, झटके में खाली कर रहे लोगों के अकाउंट

टीएनपी डेस्क: साइबर स्कैम के मामले दिनबदिन बढ़ते ही जा रहे हैं. लोग एक ठगी के तरीके से जागरूक होते हैं तो तब तक स्कैमर्स ठगी का दूसरा तरीका ढूंढ लेते हैं. अब जैसे ही लोग डिजिटल अरेस्ट जैसे स्कैम से सावधान होने लगे वैसे ही इन ठगों ने ठगी के लिए नए तरीके ढूंढ लिए. ये ठग अब लोगों के व्हाट्सएप्प के जरिए उनके बैंक अकाउंट में सेंध मार रहे हैं. हाल ही में, एक व्हाट्सएप्प यूजर ने एक इमेज डाउनलोड करने के बाद अपने 2 लाख रुपए गंवा दिए. जी हां, सही सुना आपने व्हाट्सएप्प पर एक इमेज डाउनलोड किया और आपके अकाउंट में रखी आपकी सेविंग्स झटके में उड़ जाएगी.
व्हाट्सएप्प का इस्तेमाल हर कोई करता है. मैसेज हो या फिर वीडियो कॉल बहुत बड़ी संख्या में यूजर्स अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से बात करने के लिए व्हाट्सएप्प का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में कभी-कभार यूजर्स अपने व्हाट्सएप्प पर आए अनजान मैसेज को भी खोल लेते हैं बस ये सोचकर की कहीं उनके जान-पहचान ने तो नहीं मैसेज किया है. लेकिन आज के समय में यही सबसे बड़ी गलती साबित हो रही है. क्योंकि, व्हाट्सएप्प पर ठग अनजान नंबर से लोगों को मैसेज कर उन्हें ठगने का काम कर रहे हैं.
दरअसल, व्हाट्सएप्प पर अब ठगों की नजर है. व्हाट्सएप्प के जरिए ठग लोगों को पहले फर्जी डॉक्यूमेंट्स या फिर एक ऐसी इमेज भेज रहे हैं जिसमें खतरनाक मैलवेयर होता है. ठगों द्वारा भेजे गए इस फोटो में एक कोड छिपा होता है. ऐसे में जैसे ही आप इस फोटो को डाउनलोड करेंगे वैसे ही इसमें छिपा मैलवेयर एक्टिव हो जाता है और आपके स्मार्टफोन पर अटैक कर देता है. ये मैलवेयर सीधे आपके बैंकिंग डिटेल्स और पासवर्ड जैसे जरूरी चीजों को निशाना बनाता है. कई मामलों में तो ये ठगों को सीधे आपके फोन का एक्सेस भी दे देता है जिससे ठग आसानी से बिना ओटीपी और लिंक के आपके अकाउंट पर सेंधमारी कर सकते हैं. ठगी की यह तकनीक ‘स्टेगनोग्राफी’ कहलाती है.
वहीं, कई मामलों में ये ठग पहले आपके व्हाट्सएप्प पर एक फोटो भेजेंगे फिर आपको कॉल कर किसी बहाने से फोटो में दिख रहे इंसान की पहचान करने को कहेंगे. ऐसे में जैसे ही यूजर उस फोटो को डाउनलोड करते हैं वैसे ही उनका फोन हैंग हो जाता है और ठगों को आपके फोन का एक्सेस मिल जाता है.
ऐसी धोखाधड़ी से बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान
ठगी के इस मामले के सामने आते ही दूरसंचार विभाग ने चेतावनी जारी कर दी है. और लोगों से अपील की है की अनजान नंबरों से आए इस तरह के मैसेज को इग्नोर करें और इससे बचे. ताकि आप साइबर ठगी का शिकार न हो सकें. ऐसे में अगर आप भी ठगी का शिकार नहीं होना चाहते हैं तो फिर इन सेटिंग्स को अभी ही ऑन कर लें.
4+