टीएनपी डेस्क(TNP DESK):इन दिनों गर्मी से लोगों का हाल-बेहाल है. अधिकतम राज्यों में पारा 40 डिग्री के पार जा चुका है. गर्मी से बचने के लिए लोग राहत खोजते हैं, जिसमे पंखा कूलर आदि के सामने जाकर लोग बैठते हैं, लेकिन जिस तरह प्रचंड गर्मी पड़ रही है, उसके आगे पंखा और कूलर भी काम नहीं कर पा रहा हैं. ऐसे में AC यानी एयर कंडीशनर से लोगों को थोड़ी राहत मिल रही है, लेकिन पंखा और कूलर की गर्म हवा से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. और दिनभर की प्रचंड धूप की वजह से ठंडी हवा मिलना लोगों के लिए मुश्किल हो रहा है. सभी के पास इतने पैसे तो नहीं है कि वह एसी लगा सके, लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक बताने वाले हैं जिससे आप कूलर से भी ऐसी वाली हवा का आनंद ले सकते हैं.
इस ट्रिक से कूलर से आयेगी ठंडी हवा
यदि आपको भी अपने कूलर से एसी वाली ठंडी हवा खानी है और गर्मी से राहत चाहिए तो इसके लिए सबसे आपको एक्स्ट्रा मेहनत नहीं करनी और ना ही आपको एक्स्ट्रा पैसे लगाने हैं. कूलर जैसी ठंडी हवा के लिए आपको किचन में रखें नमक और फ्रिज में जमी हुई बर्फ लेनी है और ठंडा हवा पाने के लिए दोनों को मिलाकर कूलर में रख देना है. इससे आपको काफी देरी तक ठंडी हवा आती रहेगी, क्योंकि बर्फ के साथ नमक मिलाने से टेंपरेचर में गिरावट आती है. ज्यादा देर तक बर्फ पिघलती नहीं है. आपको ज्यादा ध्यान रखना है कि बर्फ के साथ एक सीमा तक ही नमक को मिलाया जायें.
इसके लिए आपको एक्स्ट्रा पैसे खर्च करने की जरुरत नहीं है
बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जो कूलर से ठंडी हवा पानी के लिए उसमें बर्फ मिला देते हैं, लेकिन इससे ठंडी हवा ज्यादा देर तक नहीं आती है और बर्फ पिघलकर पानी में बदलकर गर्म हो जाती हैं लेकिन यदि बर्फ के साथ नमक भी मिला दिया जाता है तो इससे लंबे समय तक कूलर से ठंडी हवा आती रहती क्योंकि बर्फ में नमक मिलाने की वजह से बॉयलिंग पॉइंट बढ़ जाता है और बर्फ लंबे समय तक नहीं पिघलता है, जिसकी वजह से आपका कूलर लंबे समय तक ठंडी हवा देता रहता है.
4+