Ranchi- रांची से पटना की दूरी को अब मात्र 6 घंटे में पूरा किया जा सकता है,रेलवे सूत्रों की माने तो 10 मई से इसकी शुरुआत भी हो सकती है, रांची-बीआइटी मेसरा-हजारीबाग होते ही यह सफर अब वंदे भारत ट्रेन के मार्फत पूरी होने वाली है. यह रुट अभी नया है, और इस रुट पर अभी किसी दूसरे ट्रेन का परिचालन नहीं किया जा रहा है, इसी नये रुट पर रेलवे 8 कोच वाली रांची-पटना वंदे भारत ट्रेन चलाने की तैयारी में है.
रांची डीआरएम प्रदीप गुप्ता ने लिया तैयारियों का जायजा
इसकी तैयारियों का जायजा लेने के लिए रांची डीआरएम प्रदीप गुप्ता के द्वारा हटिया स्टेशन यार्ड का दौरा भी किया गया है, रेलवे की कोशिश इस अवसर पर हावड़ा भुवनेश्वर ट्रेन की भी शुरुआत करने की है. रांची-पटना वंदे भारत ट्रेन रांची मंडल का होगा और इसकी मेंटेनेंस हटिया यार्ड पर किया जाएगा.
एक बार फिर से बता दें कि इस ट्रेन को रांची बीआईटी मेसरा हजारीबाग होते हुए पटना ले जाने की तैयारी है, अभी इस मार्ग पर कोई दूसरे ट्रेन का आवागमन नहीं है.
वंदे भारत ट्रेन की खासियत
यहां बता दें कि वंदे भारत ट्रेन भारत की सबसे तेज दौड़ने वाली ट्रेन है. यह महज 52 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से दौड़ने लगती है, सभी वंदे भारत ट्रेन पूरी तरह से वातानुकूलित हैं और उनमें स्वचालित दरवाजे हैं. इसके चेयर को 180 डिग्री तक रोटेट किया जा सकता है. ट्रेन में एक जीपीएस-आधारित यात्री सूचना प्रणाली, बायो-वैक्यूम शौचालय है. इसकी अधिकतम स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा की हो सकती है.
4+