पटना(PATNA): बिहार में शिक्षक भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. बिहार में माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) की घोषणा कर दी गई है. इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. आवेदन प्रक्रिया 9 अगस्त यानी आज से शुरू हो गई है. वही आवेदन करने की अंतिम तारीख 23 अगस्त है.
आवेदन शुल्क(Application Fee)
बता दें कि इस पद पर आवेदन करने के लिए GEN, EWS, OBC और BC Candidate जो एक पेपर देना चाहते हैं, उन्हें 960 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं जो Candidate दोनों पेपर देना चाहते हैं उन्हें 1440 रुपये देने होगें. वहीं SC-ST और दिव्यांग कैनडिडेट को एक पेपर के लिए 760 रुपये और दोनों पेपर के लिए 1140 रुपये का भुगतान करना होगा.
आयु सीमा(Age Limit)
जेनरल कटेगरी के पुरुष के लिए आयु सीमा 37 वर्ष और महिला के 40 वर्ष तय की गई है. वहीं OBC वर्ग के पुरुष और महिला के लिए 40 वर्ष, SC-ST वर्ग के पुरुष और महिला के लिए 42 वर्ष कीआयु सीमा तय की गई है.
परीक्षा पैटर्न(Exam Pattern)
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार दोनों पेपर 150-150 अंक के होंगे. दोनों पेपर के लिए 150 मिनट का समय दिया जाएगा. सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप होंगे.
4+