टीएनपी डेस्क(TNP DESK):गर्मी के दिनों में फोड़े फुंसी और घमोरियों के अलावा और एक गंभीर समस्या लोगों को हो जाती है,जिसमें नाक से खून आना शामिल है. यह बीमारी गर्मी के आने के साथ ही बढ़ने लगती है. वैसे तो नाक से खून आने की कई वजह होती हैं लेकिन गर्मियों के दिनों में यदि नाक से खून आए तो गर्मी ही इसकी पहली वजह हो सकती है लेकिन यदि बार-बार खून आ रहा है और यह नहीं रुक रहा है तो यह किसी गंभीर बीमारी की ओर संकेत भी हो सकता है. गर्मियों के दिनों में हीट वेव और डिहाइड्रेशन की वजह से भी कई बार नाक से खून आने लगता है, यह समस्या अधिकतर लोगों को होती है. वहीं गर्म खाना खाने से भी नाक से खून आता है, तो आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए बताएंगे कि आखिर इसकी वजह क्या हैं और इसे बचाने का उपाय क्या है.
इन वजहों से नाक से आता है खून
गर्मी के दिनों में नाक से खून आने को नकसीर कहा जाता है. जब भी नाक में गर्म शुष्क हवा घुसती है, तो नाक की दोनों नालियां फैल जाती हैं इससे नाक पूरी तरह से सूख जाता है, और त्वचा खीच जाने की वजह से नाक से खून निकलता है, इसलिए गर्मियों में हमेशा मुंह को हमेशा ढंककर रखना चाहिए. आपको बताएंगे जिन लोगों को साइनोटिस्ट की बीमारी होती है, उन लोगों में भी नाक से खून आना आम बात होती है, उन्हें भी नकसीर की समस्या होती है. आपको बताएं कि साइनस की वजह से लोगों के नाक में सूजन आती है.वहीं यह समस्या बैक्टीरियल संक्रमण की वजह से भी कई बार हो सकती है.
अपनायें ये घरेलू नुस्खे, मिलेगी नकसीर से राहत
बर्फ के टुकड़े: गर्मियों के दिनों में नकासीर की परेशानी आम बात होती है, जब भी लोग तेज गर्मी से घर आते हैं या फिर तेल मसाले वाला तला भूनावाला ज्यादा खाते हैं, तो उनके नाक से खून बहने लगता है. इसी स्थिति को नकसीर कहा जाता है, यानी नोज ब्लीडिंग कहा जाता है. जब भी आपके नाक से अचानक खून बहने लगे तो आपको एक बर्फ के टुकड़े को एक महीन सूती कपड़े में लेना है और फिर उसे नाक के दोनों साइड हल्के मसाज करना है ऐसा करने से कुछ देर के बाद आप देखेंगे कि आपका नाक से खून बहना बंद हो गया.
नमक: आपको बताया कि नमक भी नाक के खून को रोकने में बहुत मददगार साबित होता है. इसके लिए आपको आधा कप पानी में चुटकी भर नमक लेना है और इससे इसके बूंद को नाक में डालना है. ऐसा करने से अंदर की झिल्ली को नमी मिलती है और कुछ देर के बाद ही आपके नाक से खून आना बंद हो जाता है.
प्याज: प्याज भी नकसीर में रामबाण इलाज करता है. इसके लिए आपको सबसे पहले एक प्याज के मोटे टुकड़े को लेना है और इसे छील लेना फिर नाक के दोनों साइड रखना है और उसे कुछ देर तक सूघंते रहना है,ऐसा करने से ब्लड आना बंद हो जाता है.
चुलसी: तुलसी भी नाक से ब्लीडिंग को रोकने में काफी मददगार साबित होती है. इसके लिए आपको तुलसी के चार से पांच पत्तों को लेना है और धीरे-धीरे चबाना है. इससे कुछ देर बाद ही आपके नाक से ब्लीडिंग रुक जाएगी.
धनिया की पत्तियां: वहीं धनिया की पत्तियां भी नकसीर में काफी राहत पहुंचाती है, इसके लिए आपको धनिया की पत्तियों को पीसना है और उसे माथे पर लगाना है. ऐसा करने से सिर का तापमान कम हो जाता है, तो खून जल्दी ही रुक जाता है.
नोट: किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरुर लें
4+