बोकारो(BOKARO): जिस तरीके से देश में साइबर अपराध की घटनाएं हो रही है, उसको देखते हुए हर जिले में सरकार की ओर से साइबर थाना बनाया गया है. वहीं बोकारो जिलावासियों को आज राज्य सरकार ने साइबर थाने की सौगात दी है. साइबर थाने का उद्घाटन बोकारो जोनल के आईजीएस माइकल राज ने फीता काटकर किया.
साइबर ठगी के मामलों में आयेगी कमी
इस दौरान डीआईजी सुरेंद्र झा और एसपी पूज्य प्रकाश समेत तमाम डीएसपी मौजूद रहे.साइबर थाना सेक्टर 4G में खुला है. जहां जिलेभर के लोग अब जाकर साइबर अपराध से संबंधित मामला दर्ज कर पाएंगे. जिससे जिले में साइबर ठगी की घटनाओं पर लगाम लगेगा.
पढ़ें आईजीएस ने क्या कहा
आईजीएस माइकल राज ने कहा कि साइबर थाना खुलने से लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी. साइबर फ्रॉड से जुड़े मामले को लेकर पीड़ित जल्दी मामला दर्ज करा सकेंगे और मामले का अनुसंधान भी त्वरित गति से होगा. उन्होंने माना कि जिस प्रकार से साइबर अपराध की घटना हो रही है और नए इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स का इस्तेमाल अपराधी कर रहे हैं. पुलिस को इन गैजेट्स से एक्सेस लेने में काफी समय लग जाता है. जिस कारण साइबर अपराधियों को इसका लाभ मिलता है, लेकिन पदाधिकारी की ट्रेनिंग हो रही है और हम लोग जल्दी त्वरित कार्रवाई कर मामले का उद्भेदन भी करेंगे और अपराधियों को भी गिरफ्तार करेंगे.
रिपोर्ट-संजीव कुमार
4+