Nitish Politics: क्या पटना -दिल्ली के भाजपा नेताओं की प्रतिक्रिया जानने के लिए नीतीश कुमार के इशारे पर हो रहा यह "खेल"?

PATNA : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव कहते थे कि नीतीश कुमार की आंत में दांत है. मतलब नीतीश कुमार क्या कहेंगे और क्या करेंगे, यह समझना कठिन है. वैसे भी जब नीतीश कुमार कोई बड़ा फैसला लेते हैं अथवा लेने वाले होते हैं, तो वह चुप्पी मार लेते है. कुछ बोलते ही नहीं है. बेटे निशांत कुमार के भी जदयू में शामिल होने की चर्चाओं के बीच वह एकदम चुप है. जदयू की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया भी नहीं आ रही है. लेकिन बैनर और पोस्टर के तो कुछ ना कुछ मतलब जरूर होंगे. सवाल किया जा रहा है कि क्या बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब लालू प्रसाद यादव को परिवारवाद पर नहीं घेर सकेंगे?
क्या परिवारवाद की एक नई पौध तैयार हो रही है?
क्या बिहार में परिवारवाद की एक नई पौध तैयार हो रही है? क्या नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के जो पोस्टर पार्टी कार्यालय के बाहर लग रहे है. उनमें क्या नीतीश कुमार की सहमति नहीं है? आखिर इसके पहले इतने दिनों तक निशांत कुमार तो सामने नहीं आए थे? लेकिन हर मौके पर फिलहाल निशांत कुमार के पोस्टर पटना की सड़कों पर दिख जा रहे है. पोस्टर में उनसे अपील की जा रही है कि वह राजनीति में आए और चुनाव लडे. कहा जाता है कि ऐसा कर नीतीश कुमार भाजपा की नब्ज टटोलना चाहते है.
बहुत जल्द होने वाली है राजनीति में एंट्री ?
सूत्र तो यह भी बताते हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की राजनीति में बहुत जल्द एंट्री होने वाली है. कुछ महीनो से इसकी चर्चा काफी तेज है. जदयू को सुरक्षित रखने के लिए क्या नीतीश कुमार भी अपनी सहमति दे दी है. या यह सब निर्णय के पहले प्रतिक्रिया जानने की पहल है? जानकारी के अनुसार होली के मौके पर पटना में जदयू कार्यालय के बाहर लगे शुभकामना पोस्टर में निशांत कुमार के लगे पोस्टर एक बार फिर इस चर्चा को हवा दे दी है कि वह बहुत जल्द राजनीति में आएंगे. पार्टी दफ्तर के बाहर लगे पोस्टर में निशांत कुमार को सक्रिय राजनीति में आने का निमंत्रण दिया गया है. कार्यालय के बाहर एक नहीं बल्कि कई पोस्टर लगे है. पोस्टर में लिखा है बिहार की जनता करें पुकार- निशांत का राजनीति में है स्वागत.
कई पोस्टर और बैनर में की गई है अलग -अलग अपील
एक अन्य पोस्टर में लिखा है कि बिहार की जनता को होली और रमजान की हार्दिक शुभकामनाएं निशांत जी की तरफ से. अन्य पोस्टर में लिखा है कि जदयू के लोग करें पुकार -पार्टी में शामिल हो जाइए निशांत कुमार. इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ निशांत कुमार का फोटो लगा है. यह बात भी सच है कि निशांत कुमार ने अभी तक राजनीति में आने से संबंधित कोई बयान नहीं दिया है. लेकिन जिस तरह से पोस्ट में निशांत कुमार को राजनीति में आने का निमंत्रण दिया जा रहा है. उससे अटकलें का बाजार गर्म होना स्वाभाविक है. यह बात भी सच है कि निशांत कुमार लगातार अपने पिता नीतीश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री बनाने की अपील जनता से कर रहे है. साथ ही एनडीए का सीएम फेस अपने पिता नीतीश कुमार को बनाने की मांग कर चुके है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+