पटना (PATNA): बिहार में शुक्रवार को नीतीश कुमार के मंत्रीमंडल का विस्तार हुआ. जदयू विधायक रत्नेश सदा ने आज मंत्री पद की शपथ ली. उन्होंने शपथ राजभवन के दरबार हॉल में राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर ने रत्नेश सदा को पद एंव गोपनीयता की शपथ ली. रत्नेश सदा सहरसा जिले के सोनबरसा से जदयू के विधायक हैं. वे 2010 से यहां से चुनाव जीतते आ रहे हैं. मुसहर समाज से आने वाले रत्नेश सदा को नीतीश मंत्रिमंडल में शामिल करने के पीछे हालिया राजनीतिक घटनाक्रमों को माना जा रहा है. बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने दो दिन पहले ही नीतीश सरकार में शामिल अपने बेटे डॉ संतोष सुमन का मंत्री पद से इस्तीफा दिलाया था.
नीतीश कुमार करते है काफी भरोसा
बता दें कि जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन महादलित यानी मुसहर समाज से आते हैं और रत्नेश सदा भी मुसहर समाज से ही आते हैं. बिहार में पॉलिटिक्स के मुताबिक जीतन राम मांझी से ज्यादा वोटर रत्नेश सदा के पास है. रत्नेश सदा जनता दल यूनाइटेड के उन नेताओं में से एक हैं, जिन पर सीएम नीतीश कुमार काफी भरोसा करते हैं. इसी के चलते नीतीश ने मांझी पुत्र की जगह भरने के लिए रत्नेश सदा को चुना. वर्ष 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में दिए हलफनामे के अनुसार उनकी कुल संपत्ति 1.30 करोड़ है. साथ ही उनके उप्पर कोई अपराधिक मुकदमा नहीं है.
4+