पटना(PATNA): बिहार में सियासी हलचल तेज हो गई है. राजद से मनमुटाव के बाद एक बार फिर नई सरकार बनने के आसार दिख रहे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर से एनडीए में शामिल होने जा रहा है. बताया जाता है कि जदयू और बीजेपी में अंदर ही अंदर डील हो गई है सिर्फ औपचारिक घोषणा रह गया है. हालांकि ये खबर सिर्फ सूत्रों पर चल रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नीतीश कुमार 28 जनवरी को मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. वहीं बीजेपी से राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी को डिप्टी सीएम की कुर्सी मिल सकती है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि बीजेपी और जदयू पुराने फार्मूले पर डील कर लिया है.
कार्यक्रम रद्द कर पटना में हैं जदयू के सभी नेता
बिहार में सियासी हलचल के बीच जदयू ने आज के सभी कार्यक्रम को रद्द कर दिया है. जदयू के सभी सांसद, विधायक और वरिष्ठ नेता को पटना बुला लिया है. वहीं बीजेपी के नेता लगातार बैठक कर रहे हैं. भाजपा के सभी वरिष्ठ नेता हाईकमान के संपर्क में हैं. वहीं एनडीए के घटक दलों के नेताओं की बैठकें हो रही है.
जरूरत पड़ने पर खुलेंगे बंद दरवाजे: सुशील मोदी
बिहार में कड़ाके की ठंड के बीच सियासी पारा गर्म है. इन सबके बीच बीजेपी की ओर से बड़ा बयान सामने आया है. बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने बयान दिया है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि वक्त के हिसाब से दरवाजे खुल सकते हैं. अगर दरवाजा बंद होता है तो खुलता भी है. जरूरत पड़ने पर बंद दरवाजे खुलेंगे भी. सुशील कुमार मोदी के इस बयान से कयास लगा सकते हैं बीजेपी और जदयू में डील हो गई है.
गणतंत्र दिवस समारोह में दूर-दूर बैठे दिखे नीतीश और तेजस्वी
आज पूरा देश 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. वहीं बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस पर भी राजनीति तल्खी देखने को मिले. गणतंत्र दिवस परेड में सीएम नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव साथ में दिखे पर उनके बीच दूरी साफ दिखाई दी. गांधी मैदान में जब दोनों बैठे तो उनके बीच की एक सीट खाली रही. हालांकि यह कहा जा रहा है कि सीटिंग व्यवस्था ऐसी ही बनाई गई थी. इस दौरान दोनों नेताओं के हावभाव से ही उनके दूरी साफ झलक रही है. कार्यक्रम के दौरान दोनों नेताओं ने एक-दूसरे से कोई बातचीत भी नहीं की.
कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने के एलान के बाद चढ़ा सियासी पारा
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व जननायक कर्पूरी ठाकुर की 100वीं जयंती पर केंद्र सरकार ने भारत रत्न देने का एलान किया था. इस एलान के बाद बिहार में सियासी पारा चढ़ गया. कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर सीएम नीतीश कुमार उनके पैतृक गांव जाकर माल्यार्पण किया. उसके बाद सीएम नीतीश ने परिवारवाद पर हमला किया. जिसके बाद जदयू और राजद में तल्खी बढ़ गई.
जेपी नड्डा ने रद्द किया केरल का दौरा
बिहार की सियासी हलचल के बीच बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपना केरल का दौरा रद्द कर दिया है. वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह खुद बीजेपी की तरफ से पूरे अभियान में लगे हैं. बताया जाता है कि बिहार के बदलते राजनीतिक घटनाक्रम को देखते हुए अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा गुरुवार की रात को बातचीत की. वहीं जीतनराम मांझी और चिराग पासवान सहित एनडीए के सहयोगी दलों के नेताओं से भी बीजेपी लगातार बात कर रही है.
रिपोर्ट: संजीव ठाकुर
4+