पटना(PATNA):आज भारत अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री आवास और पटना के गांधी मैदान में लगातार 18वीं बार झंडा फहराकर रिकॉर्ड बनाया है. उनसे पहले सबसे अधिक तिरंगा फहराने का रिकॉर्ड प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री बिहार केसरी श्रीकृष्ण सिंह के नाम था. उन्होंने 14 बार गांधी मैदान में ध्वजारोहण किया था.
पढ़े कब-कब संभाली बिहार की सत्ता
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 24 नवंबर, 2005 को सीएम पद की दोबारा शपथ ली थी. इससे पहले वे सात दिन के लिए मुख्यमंत्री बन चुके थे. 2005 में पद संभालने के बाद 2013 तक लगातार मुख्यमंत्री रहे. इस दौरान उन्होंने झंडा फहराया. बीच में उन्होंने लोकसभा चुनाव में मिली पार्टी की करारी हार के बाद मुख्यमंत्री का पद जीतन राम मांझी को सौंप दिया. उसके बाद 20 मई 2014 को जीतन राम मांझी को सीएम बनाया. उसके बाद 22 फरवरी, 2015 को मांझी इस पद से हटा दिए गए.
नीतीश कुमार ने 2024 में 18वीं बार फहराकर रिकॉर्ड कायम किया है
आपको बताये कि नीतीश कुमार ने दोबारा सत्ता संभाली. 2015 से लेकर 2020 तक नीतीश कुमार दोबारा मुख्यमंत्री बने. उसके बाद से लगातार मुख्यमंत्री हैं. इस दौरान कई राजनीतिक उतार-चढ़ाव आए, लेकिन नीतीश मुख्यमंत्री बने रहे. उन्होंने 2023 में 17वीं बार गांधी मैदान और मुख्यमंत्री आवास में तिरंगा फहराया था और अब 2024 में 18वीं बार फहराकर रिकॉर्ड कायम किया.
4+