पटना(PATNA): सचिवालय स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट की बैठक में कुल 41 एजेंडों पर मुहर लगायी गयी. कैबिनेट ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री और राजद नेता शरद यादव की मौत पर बिहार में एक दिवसीय राजकीय शोक घोषित करने का निर्णय लिया है. एक अन्य महत्वपूर्ण फैसले में राज्य के 81 चिकित्सकों की सेवा एक मुश्त समाप्त कर दी गयी है. बताया जा रहा है कि ये सभी चिकित्सक बगैर किसी सूचना के लंबे अर्से से गायब थें. इसमें से 64 चिकित्सक तो पिछले पांच वर्षों से गायब थें. सरकार ने एक साथ 81 चिकित्सकों की सेवा समाप्त कर चिकित्सकों को कड़ा संदेश देने की कोशिश की है.
पटना विधि महाविद्यालय में 189 पदों का सृजन
एक अन्य महत्वपूर्ण फैसले में पटना विधि महाविद्यालय में 189 पदों का सृजन की स्वीकृति प्रदान की गयी है. इसमें से 148 सहायक प्राध्यापक, सह प्राध्यापक, 41 शिक्षकेतर कर्मियों की बहाली होगी. बीएन मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा में 18 विषयों की पढ़ाई शुरु करने का भी निर्णय लिया गया है. इसके साथ ही कैबिनेट ने पटना विश्वविद्यालय में बायो टेक्नोलोजी विभाग की स्थापना का निर्णय लिया है.
नदियों का पानी साफ करने को लेकर बड़ा फैसला
कैबिनेट ने नदियों का पानी साफ करने को लेकर बड़ा फैसला लिया गया. अब किसी भी नदी में गंदे पानी का बहाव नहीं होगा. सरकार ने इसके लिए पानी का ट्रीटमेंट करने के लिए 161 करोड़ 62 लाख की राशि को स्वीकृति प्रदान की है. राज्य के तीन जिलों में 3 आरओबी का निर्माण होगा. इसके लिए कुल 229 करोड़ 14 लाख में से राज्यांश मद से 139 करोड़ 48 लाख 38000 की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है.
शिक्षकों की प्रोन्नत्ति के लिए कैरियर एडवांसमेंट स्कीम
राज्य के विश्वविद्यालय एवं अंगीभूत महाविद्यालय के शिक्षकों की प्रोन्नत्ति के लिए कैरियर एडवांसमेंट स्कीम- 2018 के तहत परीनियमों का प्रारूप को स्वीकृति प्रदान की गयी है. सामान्य प्रशासन विभाग के मुख्यालय में 5 नए वाहन चालकों के पद सृजन की स्वीकृति दी गई है.
रिपोर्ट: देवेन्द्र कुमार
4+