रांची(RANCHI): साइबर अपराधियों का अपराध अब सिर्फ बैंक खाते से पैसे उड़ाने तक सीमित नहीं रह गया है.जैसे जैसे लोग जागरूक हो रहे है.साइबर अपराधी भी अलग तरीका फ़्रॉड करने का निकाल रहे है.इनदिनों देश पर विदेशी साइबर अपराधियों का अटैक जारी है.विदेशी साइबर अपराधियों का तरीका कुछ अलग है.पहले फेसबुक या इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर रहे है.फ़िर झांसा में लेकर पैसे ठगने का काम शुरू कर रहे है.ऐसा ही एक मामला रांची में सामने आया.इसे देख पुलिस भी चौक गई. आखिर कैसे नाइजेरिया का युवक झारखंड में फ़्रॉड कर रहा है.जब पूरे मामले का खुलासा हुआ तब पुलिस ने एक जाल बिछाया जिससे नाइजेरियन युवक खुद खिंचा हुआ रांची पहुंच गया.
इस फ़्रॉड की शिकार रांची के बरियातू थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला हुई है.महिला टाइम पास करने के लिए इंस्टाग्राम पर अकाउंट बना कर REELS देखती थी.इस दौरान राजन गोपाल नाम के एक युवक का फॉलो रिक्वेस्ट आया.महिला ने उसके रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट कर लिया.
इसके बाद दोनों के बीच बात चीत शुरू हुई.कई दिनों तक दोनों में बात चीत होती रही.युवक ने महिला को बड़े बड़े सपने दिखाना शुरू कर दिया. युवक खुद को पानी जहाज का पायलट बता रहा था.महिला को भी लगा की एक अच्छा दोस्त मिल गया.कई दिनों तक दोनों में बात चीत होती रही.कई महीने बात के बात युवक ने महिला से टिकट कराने के नाम पर कर्ज के तौर पर 1.40 लाख रुपये अपने बैंक खाते में डलवा लिया.इसके बाद महिला को भारत में कोई बिजनेस खोलने की बात करने लगा.बिजनेस में भी महिला को ऑफर दिया कि दोनों कोई पार्टनर रहेंगे.
महिला ने पैसे देने से पहले अपने पति या घर के किसी लोगों को जानकारी नहीं दी.इसके बाद महिला के पति को जब मामले की जानकारी हुई तब पुलिस के साथ मिलकर एक जाल बिछाया. महिला के इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप के जरिए उसने अपराधी को 15 लाख रुपये बिजनेस के लिए देने की बात कही.15 लाख के लालच में नाइजेरियन युवक ने अपने एक दोस्त को रांची भेज दिया.पूरे प्लानिंग के साथ रांची एयरपोर्ट पर महिला के साथ कुछ सादे लिबास में पुलिस कर्मी पहुंच गए.
नाइजेरियन युवक दिल्ली की फ्लाइट से रांची पहुंच गया. युवक महिला को पहचानता था.क्योंकि उसने व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम पर उसकी फ़ोटो देख चुका था.महिला के पास जैसे ही युवक पहुंचा पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया.हिरासत में लेने के बाद उससे पूछताछ की गई.पूछताछ के दौरान महिला ने युवक को केस वापस लेने का झांसा दे कर अपने एक लाख 40 हजार रुपये को अपने खाते में ट्रांसफर कराया.पैसा वापस मिलने के बाद पुलिस ने युवक को जेल भेज दिया.
4+