देवघर (DEOGHAR) : देवघर के मधुपुर थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय महुआ डाबर के प्रधानाध्यापक सह शिक्षक नेता संजय दास की 13 फरवरी को बम मारकर हत्या कर दी गई थी. संजय दास स्कूल में हाजिरी बना कर अपने स्कूटी से स्कूल के काम से निकले ही थे कि कुछ दूर आगे अपराधियों ने उनपर बम फेंका जिससे उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. हत्या की वजह जमीन विवाद बताया जा रहा है. इस कांड का पूर्ण खुलासा अभी तक नही हुआ है.
इस मामले में आज गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे शिक्षक संजय यादव के भेड़वा नवाडीह स्थित उनके आवास पहुंचकर उनके परिजनों को सांत्वाना दी. सांसद ने कहा कि दिनदहाड़े जिस तरह से शिक्षक नेता संजय दास की अपराधियों द्वारा बम मारकर हत्या कर दी गई है, वह एक चुनौती है. उन्होंने कहा कि वर्तमान झारखंड सरकार के रहते कानून व्यवस्था ठीक नहीं हो सकती है. सांसद ने कहा पूरे जिले में अपराधियों का मनोबल जिस तरह से बढ़ा है उससे स्पष्ट है कि जिले में पुलिसिंग नाम की कोई चीज़ नही है. इन्होंने कहा कि इस घटना की जांच एनआईए से करवाने के लिए इनके द्वारा पत्र लिखी गई है. उन्होंने झारखंड सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सरकार के मंत्री आश्वासन देने के बाद भी अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर है.
रिपोर्ट-ऋतुराज
4+