टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : अगर आप भी एक पार्टी एनिमल है तो ज़रूर ही नए साल में मस्ती,धमाल और पार्टी करने के मूड में होंगे. न्यू ईयर को लेकर आपका प्लान भी बन चुका होगा. आप या तो खुद ही दोस्तों के लिए एक बड़ी पार्टी ऑर्गनाइज़ कर रहे होंगे या फिर किसी और के पार्टी में शामिल होंगे. न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए बच्चे, बूढ़े और युवा सभी काफी उत्साहित रहते हैं. नए साल के माहौल में पार्टी का नशा सब के सर चढ़ के बोलता है. लेकिन क्या आपको पता है कि पार्टी के दौरान आपको कुछ चीज़ों का खास ध्यान रखना चाहिए. ऐसा करने से न आपको परेशानी होगी और न ही आपके परिवार वालों को. तो चलिए जानते हैं पार्टी के कुछ सेफ्टी टिप्स.
1. सुरक्षित जगह
लोग धूमधाम से नए साल का स्वागत करते हैं. ऐसे में लोग पार्टी करते भी पीछे नहीं हटते. इस मौके पर बड़े-बड़े होटल और रिसॉर्ट में पार्टी का आयोजन किया जाता है. जिसमें लोग शामिल होते हैं और एंजॉयमेंट के साथ नए साल का स्वागत करते हैं. नए साल को लेकर लोगों का प्लान काफी दिन पहले से ही बन जाता है. कहां जाना है, कैसे पार्टी करनी है, यह सब कुछ लोग अक्सर पहले ही डिसाइड कर लेते हैं. पार्टी की जगह डिसाइड करने समय आपको ध्यान रखना है कि आप किसी जान पहचान या सुरक्षित जगह का ही चयन करें. ऐसा करने से आप धूमधाम के माहौल में सुरक्षित रहेंगे
2. बरकार रखें दूरी
नए साल के मौके पर अगर आप कोई पार्टी ऑर्गेनाइज कर रहे हो तो आप इस बात का ध्यान रखें की आप अपने उम्र वालों और करीबी दोस्तों को ही इनवाइट करें. आप अपनी पार्टी में अनजान लोगों को अवॉइड करें. लेकिन इसके बाद भी अगर आपको पार्टी में कोई अनजान दिख रहा हो तो उससे दूरी बरकरार रखें. ऐसा करना आपके लिए सेफ साबित होगा.
3. किसी को न दें गलत हिंट
न्यू ईयर पार्टी के दौरान आप एक ऐसे माहौल में होंगे जहां कई तरह के लोग मौजूद रहेंगे. कुछ को आप जानते होंगे तो कुछ को आप नहीं पहचानते होंगे. पार्टी के माहौल में लोग आपसे दोस्ती करने की भी कोशिश करेंगे. लेकिन आपको इस समय यह समझना होगा कि आप किससे दोस्ती करना चाहते हैं और किससे नहीं. अगर आपसे कोई जबरदस्ती नजदीकी बढ़ाने की कोशिश कर रहा हो तो आप उसको कड़े शब्दों में समझाएं ऐसा नहीं करने से उन्हें गलत हिंट मिल सकता है कि आप उनके साथ दोस्ती बढ़ाना चाहते हैं.
4. अपने ड्रिंक्स के ज़िम्मेदार आप खुद
पार्टी में ड्रिंक्स न हो ऐसा मुमकिन नहीं होता. अगर आप भी ऐसी पार्टी जा रहे हो जहां अल्कोहल अवेलेबल है तो आप सतर्क रहें. पार्टी में आपके ड्रिंक के साथ मिलावट हो सकती है. इसलिए इस बात का खास ध्यान रखें कि आप अपनी ड्रिंक्स खुद ही सर्व करें. किसी के भी हाथ से दिए गए ड्रिंक्स पर आप भरोसा ना करें. यह आपको सुरक्षित रहने में मदद करेगा.
5. न हो ओवरडोज़
न्यू ईयर पार्टी के दौरान जोरों से खाने-पीने का दौर चलता है. ऐसे में लोग अक्सर या तो ज्यादा खा लेते हैं या फिर उन्हें ड्रिंक्स का ओवरडोज हो जाता है. जहां ज्यादा खाना आपकी तबीयत बिगाड़ सकता है, वहीं ज्यादा पीना भी आपकी सेहत के लिए हानिकारक है. ऐसे में आपको पार्टी के दौरान इस बात का ख्याल रखना जरूरी है कि आप ना तो ज्यादा खाएं और ना ही नशे का सेवन करें.
6. हमेशा रहे फोन पर अवेलेबल
न्यू ईयर पार्टी के लिए युवाओं में खास उत्साह रहता है. अपने दोस्तों के साथ न्यू ईयर पार्टी एंजॉय करने के लिए इनकी प्लानिंग काफी दिन पहले ही हो चुकी होती है. दोस्तों के साथ मस्ती के दौरान बच्चे अक्सर घर वापस पहुंचने में लेट हो जाते हैं. ऐसे में उनके परिजन परेशान होते हैं और उनके पास अपने बच्चे तक पहुंचने के लिए एकमात्र सहारा उनका मोबाइल फोन होता है. इस समय अगर आपका फोन नहीं लगे तो आपके पेरेंट्स और परेशान हो जाते हैं. ऐसे में आपको उनके लिए फोन पर हमेशा अवेलेबल रहना जरूरी है ताकि वह निश्चिंत रहे कि आप सुरक्षित हैं.
7. ड्रिंक एंड ड्राइव को कहें नो
नशे में गाड़ी चलाना एक दंडनीय अपराध है. ऐसा करने से आप पर केवल जुर्माना ही नहीं लग सकता है, बल्कि आप किसी भीषण सड़क दुर्घटना के शिकार भी हो सकते हैं. नए साल के मौके पर यदि आपके साथ कोई अनहोनी हो जाए तो यह आपके परिजन और दोस्तों के लिए बेहद दुखद होगा. इसलिए पार्टी से निकलने के बाद आप इस बात का खास ध्यान रखें कि आप शराब के नशे में गाड़ी नहीं चला रहे हैं.
4+