रांची(RANCHI)- विधान सभा के अन्दर सत्ता पक्ष को घेरने के हड़बड़ी में भाजपा विधायकों ने सदन की मर्यादा को तार-तार कर दिया, उनके इस आचरण से महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचा, साथ ही उनके द्वारा विधायक इरफान अंसारी को बंग्लादेशी बताया जाना भी बेहद विस्यमकारी था.
सदन के अन्दर कुर्ता फाड़ना और सम्मानित सदस्य को बंग्लादेशी बताना सदन की मर्यादा के साथ खिलवाड़
दरअसल यह सभी आरोप आज सदन के अन्दर सत्ता पक्ष की ओर से उछाला गया है. आज सदन के अन्दर अपनी बात रखते हुए विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि इसी सदन के अन्दर कल हमें बांग्लादेशी बताया गया, हम यहां जिस प्रकार का आचरण कर रहे हैं, उसे पूरा राज्य देख रहा है, अपनी हरकत से हम अपना सम्मान खो रहे हैं. आज हमें बांग्लादेशी बताया गया है, कल किसी को पाकिस्तानी बताया जायेगा, क्या यही सदन की मर्यादा है.
क्या सदन के अन्दर कुर्ता फाड़ने के लिए आया गया है
सदन के अन्दर कुर्ता फाड़ने की घटना को सदन की मर्यादा के साथ खिलवाड़ बताते हुए विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि कल ही मनीष जयसवाल ने सदन के अन्दर कुर्ता फाड़ा था, आज वह लूंगी पहन कर आये हैं. क्या अब वह यहां लूंगी फांड़ेंगे. क्या इसी प्रकार सदन चलेगा. क्या यही सदन का आचरण है.
खत्म हो चुका है महिलाओं का सम्मान
जबकि इसी बात को आगे बढ़ाते हुए मांडर विधायक नेहा शिल्पी तिर्की ने कहा कि हमारे अन्दर महिलाओं के प्रति कोई सम्मान बचा ही नहीं है. एक भाजपा सांसद ने इस सदन की एक महिला विधायक का सरे आम अपमान किया है. उस महिला विधायक के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की जा रही है. हमें इसके विरोध में सदन के अन्दर कम से कम दो मिनट का मौन तो रखना ही चाहिए.
भाजपा सांसद निशिंकात दुबे ने दीपिका पाण्डेय सिंह को बताया था नगर वधू
यहां बता दें कि अभी हाल में भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने महागामा विधायक विधायक दीपिका पाण्डेय सिंह को नगर वधू करार दिया था. नेहा शिल्पी तिर्की इसी मुद्दे को सदन के अन्दर रख इस महिलाओं के सम्मान से जोड़ रही थी.
सत्ता पक्ष के विधायकों के द्वारा उठायी गई मांग पर विधान सभा अध्यक्ष रविन्द्रनाथ महतो ने कहा कि इस मामले में कार्रवाई होगी, यदि किसी विधायक के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की गयी है, या किसी विधायक के आचरण से सदन की मर्यादा भंग हुई है तो सदन इसकी जांच करेंगी और विधि संगत कार्रवाई की जायेगी.
4+