Nepal Plane Crash : अब तक 68 शव बरामद, एक दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित, जानिए क्यों हुआ विमान क्रैश

टीएनपी डेस्क(TNP DESK): नेपाल के पोखरा में आज हुए विमान हादसे में अब तक 68 शव बरामद कर लिया गया है. बता दें कि विमान में कुल 72 लोग सवार थे. वहीं, भयावह हादसे को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि विमान में सवार किसी भी व्यक्ति की जान नहीं बची होगी. खैर, रेस्क्यू टीम बाकी बचे लोगों को खोजने में लगी हुई है. वहीं, भजावह हादसे के मद्देनजर नेपाल के पीएम प्रचंड ने कई दौरा रद्द कर दिया है और हाई लेवल मीटिंग कर रहे हैं.
एक दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित
विमान हादसे के मद्देनजर नेपाल सरकार की ओर से एक दिन राष्ट्रीय शोक सोमवार यानी कल रखा गया है. बता दें कि जिस एयरपोर्ट पर विमान को लैंड करना था वो चीन की मदद से बनाया गया था. एयरपोर्ट निर्माण के लिए चीन के बैंक ने लोन दिया था.
हादसे की वजह तकनीकी खराबी
वहीं, विमान क्रैश क्यों हुआ है इसके कारणों का भी पता लगा है. शुरुआत में इसे मौसम की खराबी बताई जा रही थी लेकिन जांच के बाद साफ कर दिया गया है कि विमान में तकनीकी खराबी की वजह से प्लैन क्रैश हुआ है. बता दें कि विमान लैंडिंग से महज 10 सैकेंड पहले क्रैश कर गया.
1 जनवरी को हुआ था एयरपोर्ट का उद्घाटन
बता दें कि यह बात काफी दिलचस्प है कि इस एयरपोर्ट का उद्घाटन नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने एक जनवरी, 2023 को ही किया था. इसके अलावा एक जानकारी यह भी आ रही है कि जिस प्लैन को डेमो फ्लाई के लिए उद्घाटन के दिन उड़ाया गया था. वहीं, विमान क्रैश हुआ है.
4+