पटना(PATNA): गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्रायी राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है. जहां नालंदा हरनौत के मुखिया को गोलियों से छलनी कर मौत के घाट उतार दिया गया है. घटना पटना के अटल पथ के समीप का है. जहां पर बाइक सवार अपराधियों ने मुखिया पर गोलियों की बौछार कर दी. बताया जा रहा है कि मुखिया पर भी पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं अनुमान लगाया जा रहा है कि आपसी रंजिश के कारण अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. घायल मुखिया की मौत घटना स्थल पर ही होने की बात सामने आ रही है. मौके पर पहुंची एएसपी काम्या मिश्रा और तीन थानों की पुलिस आगे की कार्रवाई कर मामले की छानबीन में जुट गई है.
4+