नालंदा(NALANDA): बिहार शरीफ सदर अस्पताल स्थित एएनएम हॉस्टल में रहने वाली छात्राएं फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुई है, जिन्हे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताते चलें कि एएनएम हॉस्टल में खाना को लेकर कई महीने से छात्राएं सिविल सर्जन से लेकर जिलाधिकारी तक शिकायत कर चुकी हैं, मगर अब तक खाना में सुधार नहीं हुआ है, जिसके कारण छात्राएं फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुई हैं. अचानक खाना खाने के बाद 9 छात्राओं को उल्टी और चक्कर आने लगा, जिसके बाद आनन-फानन में सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया है.
सूचना मिलने के बाद हॉस्टल की वार्डन पहुंची अस्पताल
घटना की सूचना मिलने के बाद हॉस्टल की वार्डन अस्पताल पहुंची हैं. वार्डन का कहना है कि छात्राओं द्वारा सूचना दी गई कि यहां पर 8 से 10 लड़कियों को उल्टी हो रहा है, जिसके बाद वह वहां पहुंची हैं. बता दे कि इलाज के बाद सभी छात्राएं सुरक्षित बताई जा रही है. छात्राओं ने बताया कि रात में खाना खाने के बाद सभी छात्राओं की तबियत खराब हुई है, यहां का खाना खाने से कई प्रकार की बीमारी भी छात्राओं को होने लगी है. बावजूद खाना में सुधार नहीं हो रहा है. यही कारण है कि आज 9 छात्राएं बीमार पड़ी हैं. अगर यही आलम रहा तो आने वाले दिनों में छात्राओं के साथ और भी समस्या उत्पन्न हो सकती है.
4+