नालंदा(NALANDA): केंद्रीय चयन परिषद द्वारा रविवार को नालंदा के आठ केंद्रों पर मध निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग में सिपाही पद पर बहाली के लिए लिखित परीक्षा ली गई. परीक्षा बिहार शरीफ के आरपीएस स्कूल कचहरी-मकनपुर, किसान कॉलेज, सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज, सदर आलम मेमोरियल स्कूल, डैफोडिल पब्लिक स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल एवं आदर्श प्लस टू हाई स्कूल में ली गई.
37 परीक्षार्थियों को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ पकड़ा गया
आरपीएस स्कूल कचहरी सेंटर से 37 परीक्षार्थियों को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ पकड़ा गया है. इस मामले में फिलहाल जांच चल रही है. इनमें 36 युवक तो वहीं एक युवती शामिल है. सभी को फिलहाल सेंटर में ही नजरबंद कर दिया गया है और बाहर पुलिसवालों की तैनाती की गई है. सूत्रों की मानें तो सभी नकलची के पास से ब्लूटूथ डिवाइस परीक्षा के दौरान मिले हैं. जिनसे फिलहाल इस संदर्भ में पूछताछ चल रही है.
कैसे हुई चूक?
पांच स्तरों पर सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद इतनी बड़ी चूक कैसे हुई, इसका पता जांच के बाद ही चल पाएगा. प्रत्येक केंद्रों पर एक ऑब्जर्वर सहित 3 मजिस्ट्रेट तैनात किए गए थे. परीक्षा के पूर्व सभी परीक्षार्थियों की गहनता से जांच की गई. बावजूद एक साथ एक ही सेंटर पर 37 नकलचियों का पकड़ा जाना, कई प्रश्न खड़े करती है.
4+