मुजफ्फरपुर(MUZAFFARPUR): सरकार क्यों न कितने भी यातायात सुरक्षा को लेकर नए-नए नियम निकाल दे, लेकिन इन नियमों की धज्जियां उड़ाने के लिए आज के युवा तैयार बैठे हैं. एक तरफ जहां ट्रैफिक पुलिस लोगों को सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए जागरूक कर रही है तो वहीं आज की युवा पीढ़ी इन दुर्घटनाओं का कारण बन रही है. बिहार में हर ओर सड़क सुरक्षा माह चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ मुजजफरपुर में यातायात सुरक्षा नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है.
मुजफ्फरपुर का पताही हवाई अड्डा इस वक्त युवाओं के लिए स्टंट करने की जगह बन गई है. कई स्टंट वीडियो इस जगह पर शूट कर सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए हैं जो वायरल भी हो रहे हैं. स्पोर्ट्स बाइक पर लड़के खतरनाक स्टंट कर कुल बन रहे हैं. लड़कियों को दिखाने के लिए तो खासकर लड़के स्टंट मार रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी एक ऐसा ही वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक लड़का स्पोर्ट्स बाइक पर एक लड़की को पीछे बिठाए हुए है और लड़का स्टंट मार रहा है. वहीं, पीछे से कोई दूसरा बाइकर इनका वीडियो बना रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही है. ऐसे में ये स्टंट मार रहे ये युवक अपनी जान तो जोखिम में डाल रहे हैं लेकिन साथ ही दूसरों की जान जोखिम में डाले हुए हैं. फिलहाल तो अब देखना ये है कि आखिर प्रशासन इनके खिलाफ क्या कार्रवाई करने वाला है.
4+