मुजफ्फरपुर(MUZAFFARPUR): बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. बावजूद इसके शराब कारोबारी शराब कारोबार को लेकर रोज़ नए-नए तरीके अपना रहे हैं. बिहार पुलिस अब इन कारोबारियों पर नकेल कसने को लेकर मानव बल के साथ स्वान दस्ते (DOG SQUAD) को भी साथ लेकर चलने लगी है. शराब कारोबारियों पर लगाम लगाने के लिए मुजफ्फरपुर पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम लगातार और निरंतर कार्रवाई कर रही है.
इसी क्रम में जिले के मनियारी थाना की पुलिस थाना अध्यक्ष संतोष कुमार रजक, एसआई कौशल कुमार, एसआई राजन कुमार और डॉग स्क्वॉर्ड की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की.
काफी मात्रा में विदेशी शराब बरामद
छापेमारी के दौरान काफी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया. छापेमारी के दौरान थाना अध्यक्ष संतोष कुमार रजक ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि बिहार सरकार द्वारा पूर्व शराबबंदी को शत-प्रतिशत सफल बनाने के लिए वरीय अधिकारी के आदेश के आलोक में आज थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगह पर डॉग स्क्वायड की मदद से छापेमारी की गई. वहीं छापेमारी के दौरान विदेशी शराब बरामद किया गया. साथ ही इस तरह के अभियान आगे भी जारी रहेगा.
4+