मुजफ्फरपुर(MUZAFFARPUR): एक तरफ आज भी कई सरकारी अस्पतालों में मरीज बेड के अभाव में जमीन पर लेटकर अपना इलाज करवाते हैं, वहीं दूसरी तरफ मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसको देखकर आप चौंक जाएंगे. दरअसल मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल में मरीज के लिए रखे बेड का इस्तेमाल कचड़े ढोने के लिए किया जा रहा है. सदर अस्पताल में जनरल वार्ड के सामने मरीज के इलाज करने वाला चक्के वाले बेड को ठेला बनाकर मेडिकल वेस्टेज ढोया जा रहा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद सिविल सर्जन डॉ उमेश चंद्र शर्मा ने बताया कि ये गलत है, जिसने भी ऐसा किया है, उसपर तुरंत कार्रवाई करेंगे.
4+