टीएनपी डेस्क(TNP DESK):जून का महीना लगभग अब समाप्त होने वाला है, लेकिन मानसून ने अब तक दस्तक नहीं दिया है. वही प्रचंड गर्मी और हीट वेव की मार से लोगों का हाल बेहाल है. क्या करें और क्या ना करें,कहां जाएं और कहां ना जाए इसमें लोग काफी कन्फ्यूज है. इतनी कड़क धूप पड़ रही है कि लोग घर से बाहर निकलने में भी काफी सोच रहे हैं.वही मौसम विभाग की ओर से लोगों को लगातार घर में रहने की चेतावनी दी जा रही है. गर्मी से लोगों का स्वास्थ्य बिगड़ रहा है, लेकिन गर्मी के दिनों में अपने स्वास्थ्य का कैसा ख्याल रखा जाए यह बहुत से लोगों को जानकारी नहीं है आज हम आपको ऐसे टिप्स देने जा रहे हैं जिससे गर्मी में आप अपने आप को स्वस्थ रख सकते हैं.
गर्मी के दिनों में जरूर खाये पांच अनाज
गर्मी के दिनों में खास तौर पर अपनी सेहत को ठीक रखने के लिए खान-पान का ध्यान रखना चाहिए. क्योंकि खानपान ही आपके स्वास्थ्य को बिगाड़ सकता है या फिर बना सकता है. गर्मी के दिनों में कभी भी ज्यादा तली भूनी और मसालेदार चीज नहीं खानी चाहिए.आपको ऐसी चीज खाने चाहिए जो आपकी पेट को ठंडक पहुंचाए और आपका स्वास्थ्य भी ठीक रखे.प्रचंड गर्मी में लोगों को काफी सोच समझकर ही खाना चाहिए. आज हम आपको कुछ ऐसी पांच चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जो बहुत ही जल्दी पच जाती है और आपके पेट को और शरीर को भी ठंडा लगता है वह पांच चीज क्या है आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए बताएंगे.
जौ पेट को रखता है ठंडा
गर्मी के दिनों में आपको जौ खाना चाहिए. इसके सेवन से आपके शरीर को ठंडक मिलती है, तो वही आपका पेट और शरीर भी इसे काफी ठंडा रहता है. वहीं यदि आप ब्लड शुगर के मरीज है तो यह उसको भी कंट्रोल करने में काफी हद तक मदद करता है. इसलिए आपको गर्मी के दिनों में जौ जरूर खाना चाहिए आपके पाचन तंत्र को भी मजबूत करता है.
ज्वार से पाचन संबंधित समस्या होती है दूर
गर्मी के दिनों में आप ज्वार का भी सेवन कर सकते हैं.ज्वार बहुत ही ठंडी होती है इसको खाने से आपके शरीर में ठंडक बनी रहती है. यह लगातार आपके शरीर के तापमान को रेगुलेट करता है.इसलिए गर्मी के दिनों में आप इसे खा सकते हैं
प्रचंड गर्मी में ट्राई करें बाजरा
वहीं यदि प्रचंड गर्मी पड़ रही है तो आप बाजरा का सेवन भी कर सकते हैं. बाजरा में भरपूर मात्रा में कैल्शियम पाया जाता है, जो आपकी हड्डियों को मजबूती तो प्रदान करता है यह वही आपके शरीर को भी ठंडा रखता है और बहुत ही जल्दी पचने वाला अनाज है.इसलिए गर्मी के दिनों में आपको इसे जरूर खाना चाहिए.
बडी आसानी से गर्मियों में पचता है चावल
कोई गर्मी के दिनों में आप चावल भी खा सकते हैं क्योंकि चावल भी बहुत ठंडक पहुंचाने वाली चीज होती है. यह बहुत आसानी से तैयार हो जाता है वहीं पचने में भी काफी हद तक आसान होता है इसको खाने से आपके शरीर में ठंडक मिलती है.
रागी से हड्डियों को मिलती है मजबूती
गर्मी के दिनों में आप रागी का सेवन भी कर सकते हैं राजी ग्लूटेन फ्री अनाज होता है जो गर्मियों के दिनों में आपके शरीर को ठंडक पहुंचाती है तो वहीं आपके पाचन तंत्र को मजबूत करता है इसके तरह-तरह के पकवान बनाकर आप खा सकते हैं यह गर्मी के दिनों में काफी हद तक फायदा पहुंचता है.
4+