नगर निकाय चुनाव: मेयर और पार्षद चुनाव की उलटी गिनती शुरू! अब चुनी जाएगी शहर की सरकार


रांची(RANCHI) : राजधानी रांची की जनता का लंबा इंतजार अब खत्म होने जा रहा है. हाई कोर्ट के दखल और सख्त आदेश के बाद रांची नगर निगम (RMC) चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं. संकेत मिल रहे हैं कि बहुत जल्द चुनाव की तारीखों का आधिकारिक ऐलान हो सकता है.
53 वार्ड, 53 पार्षद और शहर की नई सरकार
रांची नगर निगम के अंतर्गत कुल 53 वार्ड हैं. इस बार मतदाता अपने-अपने वार्ड से 53 पार्षदों को चुनेंगे. ये पार्षद मिलकर शहर की सरकार बनाएंगे और विकास से जुड़े अहम फैसलों की जिम्मेदारी संभालेंगे.
हाई कोर्ट की सख्ती के बाद हरकत में आयोग
नगर निगम चुनाव लंबे समय से टलते आ रहे थे, जिसको लेकर मामला हाई कोर्ट तक पहुंचा. कोर्ट की सख्त टिप्पणी और निर्देश के बाद अब राज्य निर्वाचन आयोग पूरी तरह एक्टिव मोड में आ गया है और चुनाव प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की तैयारी शुरू हो चुकी है.
उम्मीदवारों में हलचल, वार्डों में बढ़ा जनसंपर्क
चुनाव की आहट मिलते ही सभी 53 वार्डों में संभावित उम्मीदवार सक्रिय हो गए हैं. जनसंपर्क तेज हो गया है और मोहल्लों व वार्डों में बैठकों का दौर शुरू हो चुका है. राजनीतिक माहौल धीरे-धीरे गरमाने लगा है.
बुनियादी समस्याओं से परेशान जनता को उम्मीद
रांची की जनता लंबे समय से साफ-सफाई, जल आपूर्ति, सड़कों और अन्य बुनियादी सुविधाओं को लेकर परेशान थी. निर्वाचित प्रतिनिधियों की कमी के कारण कई समस्याएं जस की तस बनी रहीं. अब चुनाव की तैयारी से लोगों को उम्मीद जगी है कि शहर को जल्द नई दिशा मिलेगी.
4+