टीएनपी डेस्क(TNP DESK): बिहार मे आज नगर निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है. राज्य की 156 नगर निकायों में आज वोटिंग हो रही है. आज जिन नगर परिषदों और 88 नगर पंचायतों में मतदान हो रहा है उसमें औरंगाबाद, मुंगेर, बक्सर और कैमूर जिले शामिल हैं. कुल 68 नगर परिषदों और 88 नगर पंचायतों में आज वोट डाले जाएंगे. सुबह 7 बजे से ही वोटिंग शुरू हो गई है, जो शाम 5 बजे तक चलेगी.
वोटिंग के लिए मतदान कर्मी, सुरक्षाकर्मी ईवीएम के साथ सभी बूथों के लिए एक दिन पहले ही पहुंच गए. चुनाव को स्वच्छ, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी मतदान केंद्रों पर सुपर जोनल दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी, क्यूआरटी, सेक्टर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी की भी नियुक्ति की गई है. वहीं, नतीजों की बात करें तो 20 दिसम्बर को पहले चरण के चुनाव का रिजल्ट आएगा.
पहले चरण में हो रहा पूर्णिया में मतदान
पूर्णिया में नगर परिषद और नगर पंचायत में पहले चरण में चुनाव हो रहे हैं. जिसके तहत कसबा, बनमनखी नगर परिषद के अलावा रुपौली, धमदाहा, भवानीपुर और मीरगंज नगर पंचायत में मतदान किए जा रहे हैं. वहीं मुजफ्फरपुर में भी मतदान होगा. नगर परिषद साहेबगंज, नगर पंचायत सकरा, नगर पंचायत मीनापुर, नगर पंचायत तुर्की कुढ़नी, नगर पंचायत बरूराज और नगर पंचायत सरैया के लिए मतदान हो रहा है. मतदान को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए भारी संख्या पुलिस बलों को तैनात किया गया है. यूं कहे कि सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैं. साथ ही सभी प्रशासनिक तैयारियां भी पूरी कर ली गयी है.
मतगणना केन्द्रों को तंबाकू मुक्त क्षेत्र किया गया घोषित
राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी बूथों वो मतगणना केन्द्रों को तंबाकू मुक्त क्षेत्र घोषित कर दिया है. सभी डीएम को निर्देश जारी कर कहा गया है कि स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव की अध्यक्षता में राज्य तंबाकू समन्वय समिति, स्वास्थ्य विभाग की बैठक में सभी सरकार कार्यालयों तथा सभी शैक्षणिक संस्थानों को तंबाकू मुक्त घोषित करने का भी प्रस्ताव है. पकड़े जाने पर 200 रु का जुर्माना या छह माह जेल अथवा दोनों दंड के प्रावधान है.
4+