मुंगेर(MUNGER): जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां करोड़ों रुपए से बनाई गई सड़क एक ही दिन में उखाड़ दी गई. दरअसल, ठेकेदार ने रातों रात सड़क बना दी. कार्य में अनियमितता देख सुबह ग्रामीणों ने अपने हाथों से ही सड़क को उखाड़ दिया.
बताया जाता है कि ग्रामीण कार्य विभाग-2 खड़गपुर तारापुर डिविजन की ओर से तैलियाडीह पंचायत में पहाड़पुर से लोहची तक सड़क का निर्माण 90 लाख की लागत से कराया जा रहा है. इस मार्ग में बुधवार की रात संवेदक ने पीसीसी ढालाई पर प्रीमिक्सिंग कर दी और रात में गुणवत्ताविहिन सड़क का निर्माण कर संवेदक चले गये. वहीं गुरुवार की सुबह जब पहाड़पुर के लोगों की नींद खुली तो देखा कि सड़क पर अलकतरा मिला चिप्स बिछा हुआ है और जगह-जगह वह भरभरा गया है. जिसके बाद ग्रामीणों ने अपने हाथों से बनी सड़क को हटाते हुए वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद विभाग के सहायक अभियंता कार्यस्थल पर पहुंचे, जहां उन्हें ग्रामीणों का आक्रोश भी झेलना पड़ा.
शुरू से सड़क निर्माण में बरती जा रही अनियमितता
ग्रामीणों ने बताया कि संवेदक शुरू से ही इस सड़क निर्माण में अनियमितता बरत रहा है और योजना की राशि में लूट-खसोट की नियत से ऐसा किया जा रहा है. इस योजना की उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए. मामला तूल पकड़ते देख विभाग की ओर से सहायक अभियंता सुकेश मामले की जांच करने पहुंचे, जहां उन्हें ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. ग्रामीणों के आक्रोश को भांप कर उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि बिना विभागीय अनुमति के ही संवेदक ने रात में प्रीमिक्सिंग कर दिया है. संवेदक को दुबारा इस सड़क का प्रीमिक्सिंग मौसम को देखते हुए करना होगा. इसका भुगतान संवेदक को नहीं किया जायेगा.
4+