Rakhi Sawant Arrested : पुलिस हिरासत में एक्ट्रेस राखी सावंत, जानिए क्या है मामला

टीएनपी डेस्क(TNP DESK): बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस राखी सावंत (Rakhi Sawant) फिलहाल अपने शादी और पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में है. दरअसल, आदिल के साथ शादी और धोखे के बीच में फंसी राखी हमेशा सुर्खियों और लाइमलाइट में बनी रहती हैं. ऐसे में मुबंई की अंबोली पुलिस ने राखी सावंत को पूछताछ के लिए आज यानी 19 जनवरी को बुलाया है. बता दें कि शर्लिन चोपड़ा के द्वारा दर्ज कराई गई केस को लेकर उनसे पूछताछ हो रही है. इसकी जानकारी खुद शर्लिन चोपड़ा ने दी.
इस केस के तहत ली गई हिरासत में
मीडिया एजेंसी एएनआई के अनुसार मुंबई पुलिस ने अभिनेत्री राखी सावंत को एक महिला मॉडल द्वारा आपत्तिजनक वीडियो और तस्वीरें वायरल करने की शिकायत के बाद अंबोली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. राखी सावंत को आगे की पूछताछ के लिए अंबोली पुलिस स्टेशन लाया गया है. दरअसल, अंबोली पुलिस ने प्राथमिकी 883/2022 के संबंध में राखी सावंत को हिरासत में लिया है. बता दें कि बीते कल राखी सावंत के एबीए 1870/2022 को मुंबई सत्र अदालत ने खारिज कर दिया था.
आदिल के साथ शादी की तस्वीरें हुई थी वायरल
बता दें कि राखी सावंत ने आदिल के साथ निकाह की तस्वीरें सोशल मीडिया में शेयर की थी. जिसके बाद वो खुब सुर्खियों में आई. पहले खबर चली की राखी के साथ शादी की बात आदिल स्वीकार नहीं कर रहे हैं. उसके बाद राखी की प्रेग्सेंसी को लेकर खबरें चली. इस दौरान राखी और आदिल ने खुब सुर्खियां बटोरी है.
4+