मुलायम सिंह यादव का कल सैफई में होगा अंतिम संस्कार, बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी रहेंगे मौजूद


पटना(PATNA): यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी नेता मुलायम सिंह यादव का आज लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. सोमवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में नेताजी ने अंतिम सांस ली. निधन के बाद दिवंगत मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर उत्तर प्रदेश के सैफई के लिए रवाना कर दिया गया है, मंगलवार को सैफई में उनका अंतिम संस्कार होना है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ कल सैफई जाएंगे और दिवंगत मुलायम सिंह यादव की अंत्येष्ठी में शामिल होंगे. बता दें कि मुलायम सिंह यादव के निधन पर बिहार सरकार ने एक दिन के राजकीय शोक का एलान किया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत बिहार के सभी दलों के नेताओं ने उनके निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है.
4+