मोतिहारी: आपसी विवाद में चली गोली, दो लोग घायल


मोतिहारी(MOTIHARI): बिहार में अपराध थमने का नामा नहीं ले रहा है. मोतिहारी जिले से अब एक ऐसी ही खबर सामने आयी है जहां, एक व्यक्ति ने आपसी विवाद में दो लोगों को गोली मार दी. हालांकि, गनीमत रही कि गोली पैर में लगी. पूरे वारदात की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई है.
आपको बता दें कि यह घटना नगर थाना क्षेत्र के गौरी शंकर हाई स्कूल के पास की है. जहां पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों में पहले कहासुनी हुई और देखते ही देखते गोली चल गयी. एक व्यक्तिघर से हाथ में पिस्टल लिए निकला और गाली गलौज करते हुए दो लोगो के पैर में गोली मार दी.
पहले हुई कहासुनी फिर मार दी गोली
बताया जा रहा है कि नगर थाना क्षेत्र के गौरी शंकर स्कूल के पास रहने वाले प्रह्लाद प्रसाद का स्टाफ राजेश उनके भतीजा विशाल को पैसा देने के लिए डेरा पर गया था. उसी दौरान विशाल का पड़ोसी राजन जो नशे में धुत था, राजेश से बकझक करने लगा और फिर घर से पिस्तौल लेकर निकला और प्रह्लाद के सर पर तान दिया। प्रह्लाद प्रसाद का भतीजा विशाल बीच बचाव करने गया. इसी बीच राजन ने फायर कर दिया। एक गोली विशाल के पैर को छू कर निकल गई. इसी बीच उसने उसी गली से गुजर रहे एक पडोसी को दूसरी गोली पैर में मार दी और निर्भिकता से अपने घर में चला गया.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
वहीं घटना की जानकरी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी राजन को पिस्तौल के साथ गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार राजन को मेडिकल के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां पता चला की वो नशे में धुत था. बहरहाल उससे पूछताछ की जा रही है. घटना का कारण पैसे का लेनदेन बताया जा रहा
4+