मोतीहारी(MOTIHARI): राम सिया के देश में नहीं चलेगा वेलेंटाइन डे. जी हां देश में प्रचारित हो रहे अंग्रेजी प्रथा यानि वेलेंटाइन डे का आज मोतिहारी में जमकर विरोध हुआ. बजरंग दल द्वारा आज मोतिहारी के विभिन्न पार्को में जाकर विरोध प्रदर्शन किया गया और अंत में गांधी संग्रहालय के समक्ष सभी कार्यक्रताओं ने विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया.
आपको बता दें की आज 14 फरवरी को लोग वेलेंटाइन डे के तौर पर मना रहे हैं. जिसमें प्रेमी प्रेमिका एक दूसरे को प्रपोज करते हैं और फिर लोग साथ में टाइम स्पेन्ड करने विभिन्न पार्को में जाते हैं. इसी को लेकर आज बजरंग दल के कार्यकर्ता हाथ में बैनर पोस्टर लिए पूरे शहर का भ्रमण कर इस अंग्रेजी संस्कति का विरोध कर रहे हैं. उनलोगों का कहना है कि ये देश राम सिया का है. यहाँ वेलेंटाइन डे नहीं मनाया जाएगा. साथ ही किसी पार्क में अगर प्रेमी कपल मिल भी जाते हैं तो उनकी शादी पंडित द्वारा करा दी जाएगी. इसके लिए संगठन के लोग अपने साथ पंडित भी लेकर चल रहे हैं. विरोध करने वाले लोगों का कहना है कि देश के युवाओं को आज के दिन को ब्लैक डे के रूप में मनना चाहिए क्योंकि आज ही के दिन इस देश के 40 सेना पुलवामा में शहीद हो गए थे.
4+