टीएनपी डेस्क(TNP DESK): चक्रवाती तूफान 'मोखा' भले चला गया हो लेकिन उसने अपने पीछे तबाही छोड़ दिया है. सबसे अधिक मौत म्यांमार में हुई है. जानकारी के अनुसार म्यांमार के पश्चिमी इलाके में मोखा तूफान में कहर बरपाया है. यहां हजारों घर उजड़ गए हैं. इस तूफान की वजह से अब तक 81 लोगों की मौत की खबर है. इस तूफान की वजह से बांग्लादेश के कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. लगभग ढाई हजार घर उजड़ गए. लगभग 135 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवा बहने के कारण समुद्र में 15 फीट ऊंची लहरें उठने लगी.बांग्लादेश में कई स्थानों पर से अपने नागरिकों को सुरक्षित स्थान शिफ्ट कर दिया था.
बांग्लादेश में तूफान का कहर अधिक बरपा लेकिन मौत की संख्या बहुत कम रही. लगभग एक दर्जन लोगों की मौत इस देश में हुई है. सबसे अधिक प्रभाव तो म्यांमार में ही पड़ा. यहां पर जानमाल की भारी क्षति हुई है. मोखा तूफान की वजह से भारत के मिजोरम में भी सैकड़ों घर उजड़ गए. शरणार्थी शिविरों पर भी प्रतिकूल असर पड़ा. कुछ लोगों को चोटे भी आई हैं. स्थानीय प्रशासन के अनुसार इस चक्रवाती तूफान में किसी की मौत नहीं हुई. मोटे तौर पर हम बता दें कि इस तूफान से सबसे अधिक लोगों की मौत म्यांमार में हुई है.
4+