मोकामा (MOKAMA) : मोकामा में चोर का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि लगातार चोरी की घटना को अंजाम दे रहे है. इसी कड़ी में विगत 27 मई को मोकामा थाना क्षेत्र के बड़ही टोली में चोरो के द्वारा बंद घरों को निशाना बनाया गया था. चोरो ने मो. जशीम ऊर्फ हीरा के घर से चोरों ने 8 लाख 50 हजार रुपए के जेवरात समेत ढाई लाख रुपए की चोरी कर ली गई थी. जिसे लेकर पीड़ित मोo जशीम द्वारा अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. इस कड़ी में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.
बता दें कि मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले के उद्भेदन हेतु थानाध्यक्ष मोकामा महेश्वर प्रसाद राय एवम पंचमहल थाना अध्यक्ष प्रहलाद कुमार झा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. जिसमें शामिल कर्मियों के द्वारा कई दिनों से संदिग्धों पर निगरानी रखी जा रही थी. इसी दौरान तकनीकी अनुसंधान एवं आसूचना संकलन के माध्यम से इस काण्ड का उद्भेदन किया गया तथा घटना में शामिल अपराधकर्मी सुजीत सिंह का पुत्र हिमांशु कुमार उर्फ मिक्की एवं एक अन्य विधि विरूद्ध बालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी ने चोरी की घटना को स्वीकार किया है साथ ही पंचमहल थाना में दो अन्य गृहभेदन की घटनाओं में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है. पुलिस मामले को लेकर चोरी के समान को बरामद करने में जुटी है. गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
4+