रांची(RANCHI)- रांची पुलिस की सभी तैयारियों को धत्ता बताते हुए मॉडल लव जिहाद का आरोपी और कांके स्थित यश मॉडल का संचालक तनवीर अख्तर नेपाल निकले में सफल रहा. रांची पुलिस की तकनीकी टीम के अनुसार तनवीर अख्तर अपने एक सहयोगी के साथ पूर्णिया-अररिया के रास्ते भारत का बॉर्डर पार गया है. इस खबर को सामने आते ही पूरे पुलिस महकमें में तहलका मचा है, पुलिस एक्शन मोड में है.
ध्यान रहे कि भागलपुर की रहने वाली एक युवती ने तनवीर अख्तर पर धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है. युवती का दावा है कि वर्ष 2020 में एक मॉडलिंग वर्कशॉप के दौरान उसकी मुलाकात तनवीर अख्तर से हुई थी. दो महीने तक चले इस वर्कशॉप के दौरान मॉडलिंग सिखाने के बहाने तनवीर बार-बार उसके नजदीक आने की कोशिश करता रहता था.
15 जुलाई को जबरन ऑफिस ले जाकर रेप किये जाने का दावा
पीड़िता का दावा है कि यह सब कुछ उसे अच्छा नहीं लगता था, लेकिन उसे काम की तलाश थी, स्ट्रगल के दौर से गुजर रही थी, इस बीच तनवीर ने उसे अपनी कंपनी यश मॉडल में मीडिया मैनेजर बनाने का प्रस्ताव दिया, पीड़िता के अनुसार वह सब कुछ जानकर कर भी इस ऑफर को नकार नहीं सकी. करीबन दो वर्ष तक वह तनवीर के साथ काम करती रही. इसी बीच 29 मार्च 2021 को होली के दिन तनवीर ने उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर पिला कर अंतरंग फोटो खिंच लिया. जिसके बाद जब भी काम छोड़ने की बात करती तो वह धमकी देने लगता और आखिरकार 15 जुलाई को उसने ऑफिस ले जाकर रेप किया.
हालांकि पीड़िता को पहले ही दिन से तनवीर का मुस्लिम होने की जानकारी थी
पीड़िता ने यह स्वीकार किया है कि वह पहले दिन से ही यह जानती थी कि तनवीर मुस्लिम है, लेकिन पैसै की जरुरत के कारण वह उसके साथ काम करने को मजबूर थी. पीड़िता का यह भी कहना है कि तनवीर उसके साथ शादी करने की बात करता था, उसके परिजन भी इस बात का आश्वासन देते रहते थें कि तनवीर किसी भी हालत में उसके साथ शादी करेगा.
तनवीर का सारे आरोपों से इंकार
इधर तनवीर ने सारे आरोपों से इंकार किया है, उसने कहा है कि दोनों के बीच एक बॉस और कर्मचारी के रिश्ते थें, उसने रुपये पैसे लेकर हर तरह से उसकी मदद की. लेकिन इस बीच उसकी कंपनी घाटे का शिकार हो गयी, जिसके कारण उसने उससे पैसे की वापसी की मांग, जिसके बाद वह लव जिहाद की बात करने लगी, जबकि मैंने अपनी पहचान को कभी भी छुपाया नहीं, यश मॉडल और कांके का बच्चा बच्चा जानता है कि मैं एक मुस्लिम हूं, वह मेरे परिवार से भी मिलती थी, यह ठीक की दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ रही थी, लेकिन यह लव जेहाद का मामला तो नहीं था. एक मुस्लिम युवक होने के कारण उसे सोफ्ट टारगेट बनाया जा रहा है.
4+