सीतामढ़ी(SITAMADHI) : बिहार के सीतामढ़ी जिले में इन दिनों बच्चा चोर की अफवाह को लेकर लगातार महिला और पुरुषों की बेरहमी से पिटाई का सिलसिला जारी है. गुरुवार की शाम पुनौरा थाना क्षेत्र के कोकना गांव में कार पर सवार होकर जा रहे तीन युवकों को लोगों ने बच्चा चोर समझ कर बेरहमी से पिटाई कर दी है. अफवाह इस तरह तरीके से फैला की घटनास्थल पर हजारों की संख्या में ग्रामीणों द्वारा लाठी डंडा लेकर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. ग्रामीण इतना आक्रोशित थे कि बंधक बनाए गए तीनों युवकों की कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस को तीनों की जान बचाने में कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा. जिसके घंटो बाद पुलिस तीनों को आक्रोशितों से मुक्त करा जख्मियों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. जख्मियों की पहचान रुनीसैदपुर थाना क्षेत्र के मानिक चौक निवासी बच्चा झा के पुत्र अभिषेक कुमार झा, विश्वनाथ प्रसाद के पुत्र राकेश गुप्ता व जायनाथ साह के पुत्र रामकृष्ण साह के रूप में की गई है. तीनों जख्मी युवक शराब के नशे में धुत थे.
पूजा करने के बाद पी शराब
बताया जाता है कि नई गाड़ी की जानकी मंदिर में पूजा करने के बाद तीनों ने गाड़ी में ही शराब पी ली. कार चलाने के दौरान मधुबन में किसी मोटरसाईकल सवार से उसकी गाड़ी टकरा गई. जिसपर कार चालक गाड़ी लेकर भागने लगा. तीनों दोस्त गाड़ी लेकर पुनौरा के कोकना गांव की ओर भागने लगे. इतने में पीछे से दर्जनों मोटरसाईकल से पीछा करने वाले लोगों द्वारा बच्चा चोर का हल्ला करते हुए पीछा करने लगे. बच्चा चोर के हल्ले पर कार सवारों को स्थानीय ग्रामीणों द्वारा घेर लिया गया और बेरहमी से तीनों की पीटाई की जाने लगी. यहां तक कि आक्रोशितों द्वारा कार को भी क्षतिग्रस्त कर सड़क किनारे से तीन फीट नीचे खेत में गिरा दिया गया.
4+