किशनगंज (KISANGANJ) :किशनगंज की मनरेगा मजदूर कविता को इस बार नई दिल्ली में 15 अगस्त को होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशेष अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया है. उनका चयन अमृत सरोवर बनाने में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए किया गया है. इसकी सूचना मिलते ही जिले के मनरेगा में कार्य करने वाले पदाधिकारी और कर्मियों में खुशी की लहर उमड़ पड़ी है. मालूम हो कि जिले में अमृत सरोवर निर्माण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 1-1 मजदूर और साथ ही उनके पति/पत्नी के बतौर विशेष अतिथि न्यौता दिया गया है.
बता दें कि किशनगंज से कविता देवी उनके पति के साथ विशेष अतिथि के रुप में आगामी स्वतंत्रता दिवस समारोह-2023 में शामिल होंगी. मालूम हो की जिले में 75 अमृत सरोवर योजना के तहत तालाब निर्माण कार्य कराया गया है. जिसको लेकर मनरेगा आयुक्त ने डीएम श्रीकांत शास्त्री और डीडीसी स्पर्श गुप्ता को पत्र लिखकर विशेष अतिथि को दिल्ली आने-जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश जारी किया है. किशनगंज प्रखंड के दौला, हालामाला, मोतीहारा तालुका,चकला,सिंघिया कुलामनी पंचायत में अमृत सरोवर का निर्माण कराया गया है.
झंडोतोलन कार्यक्रम देखने का अवसर मेरे लिए गर्व का क्षण: कविता
आमंत्रण मिलने के बाद कविता देवी ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर न्यौता दिया है. यह उनके लिए गर्व की बात है. उन्होंने कहा की कभी नहीं सोचे कि दिल्ली लाल किला जाकर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडोतोलन कार्यक्रम देखेंगे. यह मजदूर समाज के लिए गर्व का क्षण है. कविता को आमंत्रण मिलने के बाद उनके परिजनों के साथ-साथ पूरे गांव में हर्ष का माहौल है और सभी ने कविता को बधाई दी है.
4+