कल से फिर लगेगा विधायक जयराम महतो का जनता दरबार, सुनेंगे लोगों की समस्याएं

टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : डुमरी विधायक जयराम महतो एक बार फिर जनता दरबार की शुरुआत कर रहे हैं. कल यानी कि मंगलवार (8 अप्रैल) से वे लोगों की समस्याएं सुनने और उसके समाधान के लिए नावाडीह प्रखंड कार्यालय से जनता दरबार की शुरुआत कर रहे हैं. जयराम महतो चार प्रखंडों में अलग-अलग दिन और अलग-अलग समय पर जनता दरबार लगाएंगे.
बताते चलें कि डुमरी से विधायक का चुनाव जीतने के बाद जयराम महतो अपने विधानसभा क्षेत्र में जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुन रहे थे और उसका समाधान भी कर रहे थे. इस दौरान अधिकारियों को फटकार लगाते उनके कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. विधानसभा के बजट सत्र के दौरान रांची में रहने के कारण उन्होंने अपना जनता दरबार स्थगित कर दिया था, एक बार फिर वे इसकी शुरुआत कर रहे हैं.
4+