टीएनपी डेस्क(TNP DESK): राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही “भारत जोड़ो यात्रा” फिलहाल पंजाब पड़ाव पर है. वहीं, पंजाब में यात्रा के दौरान राहुल गांधी के सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है. हालांकि, सुरक्षा में चूक की बात से पंजाब पुलिस इनकार कर रही है.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
बता दें कि कांग्रेस की “भारत जोड़ो यात्रा” के दौरान की एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक शख्स अचानक राहुल गांधी से आकर लिपट जाता है. मिली जानकारी के अनुसार यह घटना पंजाब के झींगर खुर्द के पास की है. वहीं, इस मामले पर होशियारपुर के एसएसपी सरताज सिंह ने कहा कि वीडियो में दिख रहा युवक स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ता है और वो वॉलिंटियर्स के साथ था. हालांकि, शुरुआती जानकारी यही मिली है पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
जम्मू-कश्मीर में भी खतरे का अलर्ट
बता दें कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का पड़ाव जम्मू-कश्मीर के लाल चौक में तिंरगा फहराकर किया जायेगा. जम्मू-कश्मीर के पूरे यात्रा में राहुल गांधी भी साथ रहेंगे. ऐसे में खुफिया एजेंसियों ने राहुल गांधी को कई जगह पर पैदल चलने से मना किया है. उन्होंने कहा कि कई ऐसे जगहों को चिन्हित किया गया है जहां वो गाड़ी में जायेंगे तो बेहतर रहेगा.
4+