मुजफ्फरपुर(MUZAFFARPUR): मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाना क्षेत्र के पहसौल स्थित एक पोखर से लापता बच्ची का शव बरामद हुआ. इलाके में इस घटना की जानकारी मिलते ही सनसनी फ़ैल गई. काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ गई. स्थानीय लोगों ने बच्ची के शव को पोखर से बाहर निकाला. उसकी पहचान स्थानीय नीरज सिंह की बेटी रुचि कुमारी (8) के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलने पर कटरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. छानबीन की गई. बच्ची के चेहरे और शरीर पर जख्म के निशान मिले हैं. घटना के बाद लोगों का आक्रोश फूट पड़ा. पुलिस से नोकझौंक भी हुई. परिजन का आरोप है कि हत्या कर रुचि की लाश को पोखर में फेंका गया है. पुलिस ने लोगों को समझाकर शव उठाने की कोशिश की. लेकिन, अक्रोशितों ने विरोध करना शुरू कर दिया. जमकर हंगामा हुआ. किसी तरह पुलिस सभी को समझाकर शांत कराने में जुट गई है.
आरती के बाद लापता हुई थी
बच्ची के चाचा मुकेश सिंह ने बताया की वे पूजा समिति के अध्यक्ष हैं. शुक्रवार शाम को मंदिर में रुचि पूजा आरती में शामिल हुई थी. इसके बाद अचानक से लापता हो गई. काफी देर तक उसका पता नहीं लगा तो सब लोग चिंतित होकर खोजबीन करने लगे. काफी देर तक खोजने के बाद भी रुचि का कोई पता नहीं लगा. उसी समय पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस भी छानबीन करने में जुटी थी. इसी बीच आज सुबह उसका शव पानी में उबलता हुआ मिला.
कई तरह की बात आ रही सामने
घटना के बाद कई तरह की बाते सामने आ रही है. कोई दुश्मनी तो कोई पूजा समिति से जोड़कर इस घटना को देख रहा है. रुचि के चाचा का कहना है कि कुछ लोग नहीं चाहते हैं कि पूजा शांतिपूर्ण तरीके से और सौहार्द वातावरण में हो. अक्सर पहले भी कई बार विभिन्न तरीकों से पूजा बाधित करने की कोशिश की जा चुकी है. उन्होंने आशंका जताई है कि इस बार भी असमाजिक तत्वों द्वारा ही घटना को अंजाम दिया गया है. इधर, DSP पूर्वी मनोज पांडेय ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है. जो भी आरोपी होंगे उन्हें बक्शा नहीं जायेगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का असल कारण सामने आएगा.
4+