सीतामढ़ी(SITAMADHI): बिहार में बेगूसराय के तर्ज पर सीतामढ़ी में भी 2 लोगों पर बाइक सवार बदमाशों ने अंधाधुन गोलियां बरसाई है. वहीं इस दौरान भाग रहे दोनों बदमाशों को ग्रामीणों ने पकड़ जमकर पिटाई की है. जिसकी सूचना पर पहुंची सहियार थाना पुलिस द्वारा आक्रोशित ग्रामीणों के चंगुल से बदमाशों को मुक्त करा हिरासत में ले इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं गोली से जख्मी दोनों लोगों को इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है. इधर पुलिस द्वारा बदमाशों को मुक्त कराने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया. हालांकि पुलिस दोनों जख्मियों को मुक्त कराने में सफल रही.
इधर घटना की सूचना पर सदर डीएसपी सुबोध कुमार ने मौके पर पहुंच लोगों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन आक्रोशितों द्वारा स्थानीय चौक पर टायर जला आगजनी कर विरोध किया गया. इधर घटना की पुष्टि करते हुए एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि सहियारा थाना क्षेत्र के सहियारा पासवान टोला के समीप कहासुनी को लेकर बदमाशों द्वारा उमेश ठाकुर को गोली मार दी गई. वहीं भागने के दौरान बदमाशों ने धर्मेंद्र पासवान को भी गोली मार दी. दोनों का पुलिस हिरासत में ईलाज करवाया जा रहा है. हथियार और मोटरसाइकिल भी जब्त कर लिया गया है. दोनों घायलों का ईलाज सीतामढी में निजी अस्पताल में चल रहा है.
4+