दुमका (DUMKA) : गुरुवार को दुमका कोर्ट के एमपी एमएलए की विशेष अदालत में श्रम नियोजन एवं कौशल विकास मंत्री संजय प्रसाद यादव की पेशी हुई. आचार संहिता उल्लंघन के मामले में मंत्री की पेशी हुई. मामला वर्ष 2014 के विधानसभा चुनाव का है. सरकारी जमीन पर पार्टी का झंडा लगाने के आरोप में पथरगामा थाना में मामला दर्ज हुआ था. कोर्ट में मंत्री का बयान दर्ज हुआ जिसमें मंत्री ने अपने आप को निर्दोष बताया.
मंत्री संजय प्रसाद यादव के दुमका आगमन पर जिला बार एसोसिएशन द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया. एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मंत्री को मांग पत्र सौंपा जिसमें मंत्री से बार एसोसिएशन के भवन के लिए जमीन उपलब्ध कराने की मांग की गई. बार एसोसिएशन का कहना है कि भवन निर्माण के लिए सरकार द्वारा फंड उपलब्ध कराया गया है लेकिन जमीन नहीं मिलने के कारण भवन निर्माण की प्रक्रिया रुकी हुई है. मंत्री संजय प्रसाद यादव ने एसोसिएशन को भरोसा दिया कि इस मामले में वह मुख्यमंत्री से बात कर जमीन उपलब्ध कराने की दिशा में प्रयास करेंगे. कहा कि जमीन अधिग्रहण में आ रही अडचन को दूर करने की पहल की जाएगी.
रिपोर्ट-पंचम झा
4+