पटना(PATNA): उपेंद्र कुशवाहा के बयान पर बिहार की राजनीति गर्म है. दरअसल उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा था कि राज्यसभा और केंद्रीय मंत्री पद छोड़ने में समय नहीं लगा तो फिर एमएलसी का पद छोड़ना उनके लिए कौन बड़ी बात है. अब उनके इस बयान पर भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने जवाब देते हुए कहा कि जब छोड़ना ही था तो आए क्यों? अशोक चौधरी ने कहा कि छोड़ दें पंडित से मुहूर्त निकालने की जरूरत है क्या. उनको यह भी पद छोड़ देना चाहिए. बोलने का क्या मतलब है. अगर नेता के प्रति आपको पीड़ा है आपको जो करना है आप करिए. पार्टी के द्वारा उपेंद्र कुशवाहा पर कार्रवाई किए जाने पर उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय अध्यक्ष का मामला है. इस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष बताएंगे. उनसे पूछा गया कि उपेंद्र कुशवाहा ने संकेत दिया है कि आरसीपी सिंह के साथ जाएंगे तो उन्होंने कहा कि हो सकता है संपर्क में हो.
के के पाठक के वीडियो पर कही ये बात
मध निषेध विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के द्वारा बिहारियों के प्रति अपशब्द बोले जाने पर मंत्री अशोक चौधरी ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बिल्कुल आपत्तिजनक बयान है. हमने उनके बयान को देखा है. वीडियो में जिस तरीके से बोल रहे हैं निश्चित तौर पर एक बड़े अधिकारियों को संयम से काम लेना चाहिए. अब यह पूरा मामला सरकार के संज्ञान में है. उन्होंने कहा कि बिहार कैडर के अधिकारी बिहार में है और वह चेन्नई और बेंगलुरु की बात करते हैं. निश्चित तौर पर यह गलत है. सरकार पूरे मामले को देख रही होगी.
4+