औरंगाबाद(AURANGABAD): बिहार में हो रहे नगर निकाय चुनाव के प्रथम चरण का प्रचार समाप्त होने के अंतिम दिन औरंगाबाद की सड़कों पर सदी के महानायक 'बिग बी' यानी अमिताभ बच्चन सड़कों पर उतरे! रोड शो करते हुए उन्होंने औरंगाबाद नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद पद के एक उम्मीदवार के लिए वोट मांगा. इसे देख सुन आप चौंक कर आश्चर्य में भी पड़ रहे होंगे पर शांत रहिए. आश्चर्च करने की जरूरत नहीं है, हर चुनाव में वोट के लिए चुनावी हथकंडे आजमाएं जाते हैं. ये वाले बिग बी भी चुनावी हथकंडा ही है. ये असली वाले बिग बी यानी सदी के महानायक अभिताभ बच्चन नहीं बल्कि उनके हमशक्ल जैसे लगने वाले शशिकांत पेड़वाल है, जो कि पेशे से प्रोफेसर हैं.
बिग बी ने किया रोड शो
बिग बी का हमशक्ल होने और अमिताभ बच्चन के रंग-ढंग में इनके द्वारा खुद को ढाल लेने से लोग चकरा जाते हैं . लोगों की आंखें भी धोखा खा जाती हैं. लोग नकली को असली अमिताभ बच्चन समझने की भूल कर बैठते हैं. खैर देखने वालों की समझ चाहे जो भी बन जाएं पर नकली वाले अमिताभ बच्चन यानी प्रोफेसर शशिकांत पेड़वाल की आवाज से लेकर कद-काठी, भाव-भंगिमा और लुक काफी हद तक असली वाले से मिलता है. इसी वजह से पहली नजर में लोग धोखा खा जाते हैं और उस वक्त वें लोगो को डुप्लीकेट भी नहीं लगते हैं. खैर डुप्लीकेट बिग बी ने औरंगाबाद नगर परिषद के उपाध्यक्ष पद के एक प्रत्याशी के लिए शहर में रोड शो किया. वोटरो से वोट मांगे. अब देखना यह है कि नकली बिग बी से वोट मंगवाने वाले प्रत्याशी को वोटर असली वोट देते हैं या नकली और उनकी चुनावी नैया पार लगती है या नहीं. इसका पता तो मतदान के बाद मतगणना से ही पता चलेगा. फिलहाल मतदाता इसी बहाने खुद को आनंदित महसूस तो जरूर कर चुके हैं.
18 दिसम्बर को 156 निकायों में चुनाव
बिहार में 18 दिसम्बर को 156 निकायों में चुनाव होने हैं. पहले चरण के नगर निकाय चुनाव के प्रचार की अवधि शुक्रवार शाम को खत्म हो गई. बता दें कि पहले चरण के वोटों की गिनती 20 दिसंबर को होगी. वहीं अब दूसरे चरण के चुनाव का प्रचार प्रसार जोरों पर है. दूसरे चरण का चुनाव 28 दिसंबर को होना है.
4+